बरेली: शादी में जमकर नाचे बराती, इमाम ने निकाह पढ़ाने से किया इंकार

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से शादियों में बैंड बाजा और आतिशबाजी करने पर रोक लगा दी गई है। उसके बाद भी अगर कोई शादी के कार्यक्रम में डांस या आतिशबाजी कर रहा है तो जानकारी होने पर क्षेत्र के इमाम उसका निकाह पढ़ाने से इंकार कर दे रहे हैं। बारादरी क्षेत्र में एक …
बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से शादियों में बैंड बाजा और आतिशबाजी करने पर रोक लगा दी गई है। उसके बाद भी अगर कोई शादी के कार्यक्रम में डांस या आतिशबाजी कर रहा है तो जानकारी होने पर क्षेत्र के इमाम उसका निकाह पढ़ाने से इंकार कर दे रहे हैं। बारादरी क्षेत्र में एक शादी में बरातियों ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस किया। जानकारी होने पर इमाम ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया। उसके बाद लड़का और लड़की के परिवार के लोगों के माफी मांगने के बाद ही निकाह पढ़ाया गया।
बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से रविवार को एक शादी एजाजनगर गौटिया में गई थी। बताया जा रहा है कि उस बरात में लड़के पक्ष की तरफ से बैंड बाजे का आयोजन किया गया था जिसमें बैंड बाजे की धुन पर बरातियों ने जमकर डांस किया था। उसके बाद किसी ने उनकी वीडियो बनाकर इलाके के मस्जिद के इमाम के पास भेज दी जिसे देखकर इमाम ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया।
उसके बाद लड़का और लड़की के परिवार के लोग कई और अन्य इमामों के पास निकाह पढ़ाने के लिए गए लेकिन कोई भी इमाम निकाह पढ़ाने को तैयार नहीं हुआ। बाद में लड़का और लड़की पक्ष के माफी मांगने के बाद इमाम ने निकाह पढ़ाया। उसके बाद कही जाकर बरात रवाना हो सकी।