बरेली: शादी में जमकर नाचे बराती, इमाम ने निकाह पढ़ाने से किया इंकार

बरेली: शादी में जमकर नाचे बराती, इमाम ने निकाह पढ़ाने से किया इंकार

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से शादियों में बैंड बाजा और आतिशबाजी करने पर रोक लगा दी गई है। उसके बाद भी अगर कोई शादी के कार्यक्रम में डांस या आतिशबाजी कर रहा है तो जानकारी होने पर क्षेत्र के इमाम उसका निकाह पढ़ाने से इंकार कर दे रहे हैं। बारादरी क्षेत्र में एक …

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत से शादियों में बैंड बाजा और आतिशबाजी करने पर रोक लगा दी गई है। उसके बाद भी अगर कोई शादी के कार्यक्रम में डांस या आतिशबाजी कर रहा है तो जानकारी होने पर क्षेत्र के इमाम उसका निकाह पढ़ाने से इंकार कर दे रहे हैं। बारादरी क्षेत्र में एक शादी में बरातियों ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस किया। जानकारी होने पर इमाम ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया। उसके बाद लड़का और लड़की के परिवार के लोगों के माफी मांगने के बाद ही निकाह पढ़ाया गया।

बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से रविवार को एक शादी एजाजनगर गौटिया में गई थी। बताया जा रहा है कि उस बरात में लड़के पक्ष की तरफ से बैंड बाजे का आयोजन किया गया था जिसमें बैंड बाजे की धुन पर बरातियों ने जमकर डांस किया था। उसके बाद किसी ने उनकी वीडियो बनाकर इलाके के मस्जिद के इमाम के पास भेज दी जिसे देखकर इमाम ने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया।

उसके बाद लड़का और लड़की के परिवार के लोग कई और अन्य इमामों के पास निकाह पढ़ाने के लिए गए लेकिन कोई भी इमाम निकाह पढ़ाने को तैयार नहीं हुआ। बाद में लड़का और लड़की पक्ष के माफी मांगने के बाद इमाम ने निकाह पढ़ाया। उसके बाद कही जाकर बरात रवाना हो सकी।

ताजा समाचार

Prayagraj : विधायक पूजा पाल ने सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई
कासगंज: बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदती हुई पलटी, एक की मौत, 12 घायल
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट