बिग बॉस 15: शो में रोमांस करते दिखें Umar Riaz और Rashami Desai, Rakhi Sawant ने उड़ाया मजाक
मुंबई। बिग बॉस के हर सीजन में अलग-अलग तरह के रिश्ते देखने को मिलते हैं। कहीं कोई एक-दूसरे का दुश्मन मन जाकता तो कहीं प्यार की हवाएं चल रही होती हैं। इसी बीच बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) की लव स्टोरी शुरू हो चुकी है। रश्मि देसाई …
मुंबई। बिग बॉस के हर सीजन में अलग-अलग तरह के रिश्ते देखने को मिलते हैं। कहीं कोई एक-दूसरे का दुश्मन मन जाकता तो कहीं प्यार की हवाएं चल रही होती हैं। इसी बीच बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) की लव स्टोरी शुरू हो चुकी है। रश्मि देसाई उमर रियाज से प्यार का इजहार भी कर चुकिं हैं। इसी बीच रश्मि देसाई और उमर रियाज के रोमांस ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है।
बिग बॉस 15 के लास्ट एपिसोड में रश्मि देसाई और उमर रियाज काउच पर बैठकर रोमांस करते नजर आए। इस दौरान रश्मि देसाई और उमर रियाज ने देवोलीना भट्टाचार्जी के गेम के बारे में बात की। बात करते रश्मि देसाई और उमर रियाज ने एक दूसरे को गले लगा लिया। इस दौरान रश्मि देसाई और उमर रियाज काफी करीब नजर आए।
पढ़ें- 25 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म ‘गहराइयां’
https://www.instagram.com/tv/CXuAgsnBRVB/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें, राखी सावंत ने रश्मि देसाई और उमर रियाज को रोमांस करते देख लिया। राखी सावंत ने रश्मि देसाई और उमर रियाज से पूछा कि लव लपाटा हो रहा है यहां? उमर रियाज बोले मौसम ही ऐसा है। जब आपको सर्दी लगती है तो आपको वॉर्म फीलिंग की जरूरत होती है। जब भी मुझे लगता है कि मेरे हाथ पैर नॉर्मल हो गए हैं मैं सामने वाले जो चल हट बोल देता हूं।