बरेली: सीएम पोर्टल पर शिकायतों के बाद हटाया अवैध अतिक्रमण

बरेली: सीएम पोर्टल पर शिकायतों के बाद हटाया अवैध अतिक्रमण

बरेली, अमृत विचार। सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम का चल रहा अभियान सोमवार को भी जारी रहा। नगर निगम की टीम ने सीएम पोर्टल पर आई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दुकानदारों के अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने टीम का विरोध करने का भी …

बरेली, अमृत विचार। सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम का चल रहा अभियान सोमवार को भी जारी रहा। नगर निगम की टीम ने सीएम पोर्टल पर आई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दुकानदारों के अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने टीम का विरोध करने का भी प्रयास किया लेकिन नगर निगम के प्रवर्तन दल की मौजूदगी में टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को पूरा करके ही वापस लौटी।

राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि मीरा की पैठ के तिराहे के पास नाले का निर्माण होना है। रोड पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। होटल की भट्टियां अतिक्रमण के दायरे में आ रही थी। उन्हें हटवाया गया।

इसके अलावा शहर की कुछ कॉलोनियों से गेट पर अतिक्रमण की शिकायतें पोर्टल पर आई थीं, इस पर कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि पोर्टल पर आई शिकायतों को लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है।

ताजा समाचार

Kanpur: देश की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी उन्नाव में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2500 करोड़ की लागत से की स्थापित
'इमार्टिकस लर्निंग' से ट्रेन होंगे 40,000 पुलिसकर्मी,  पीएम मिशन कर्मयोगी की पहल
रायबरेली: मधुमक्खियों के हमले से महिला समेत चार घायल, गेहूं काटते समय झुंड ने किया हमला
कासगंज पहुंचे अजय राय बोले-यूपी बन चुका है रेपिस्ट प्रदेश...गैंगरेप पीड़िता के परिवार से भी मिले
Kanpur: बाजार बचाने को पूरी रात पढ़ी हनुमान चालीसा, व्यापारियों का आंदोलन जारी, एलिवेटेड ट्रैक क्रासिंग से आगे बढ़ाने की मांग
सीतापुर: पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल