दिव्यांगजन बच्चों के लिए सक्रिय काकडे अमेरिका से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटी, अब करेंगी शिक्षित
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती चाचियावास में संचालित विशेष योग्य – दिव्यांगजन बच्चों के लिये सक्रिय रुप से संचालित राजस्थान महिला कल्याण मंडल की सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्षमा काकड़े इसी क्षेत्र का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर अमेरिका से लौट आई है। क्षमा काकड़े वर्ष 2020-21 के लिये भारत से केवल चार चयनित …
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती चाचियावास में संचालित विशेष योग्य – दिव्यांगजन बच्चों के लिये सक्रिय रुप से संचालित राजस्थान महिला कल्याण मंडल की सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्षमा काकड़े इसी क्षेत्र का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर अमेरिका से लौट आई है।
क्षमा काकड़े वर्ष 2020-21 के लिये भारत से केवल चार चयनित लोगों में से एक तथा राजस्थान से इकलौती रही जिन्होंने अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से चार माह की फुल ब्राइट फैलोशिप हासिल की है। जिसके जरिये उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों के साथ नई तकनीक से काम करना सीखा। इसके बाद दिव्यांगजन बच्चों के विकास में सहायता मिल सकेगी।
क्षमा काकड़े ने विशेष बच्चों के यूनिवर्सल डिजाइन आफ लर्निंग के आधार पर कक्षा कक्ष वातावरण पर शोध पत्र लिखा, जिसके माध्यम से न केवल राजस्थान बल्कि देश के उन अध्यापकों को मार्गदर्शन मिल सकेगा जो दिव्यांग एवं गैर दिव्यांग बच्चों के साथ सम्मिलित शिक्षण कार्य कराते है।
क्षमा काकड़े के पति तथा राजस्थान महिला कल्याण मंडल के संचालक राकेश कौशिक के अनुसार अमेरिका से विशेष प्रशिक्षण लेकर लौटी क्षमा यहां दो हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि कौशिक परिवार वर्षों- वर्षों से मूक बधिर, दिव्यांगजन बच्चों के लिये मंडल के अधीन मीनू विकास मंदिर नामक स्कूल भी संचालित कर रहा है।
यह भी पढ़े-
मुख्यमंत्री गहलोत से मिले उद्योगपति हिंदुजा बंधु, भावी निवेश की हुई चर्चा