महाराष्ट्र में कोरोना के 902 नए मामले सामने आए, 9 और रोगियों की मौत, ऑमिक्रान के 6 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना के 902 नए मामले सामने आए, 9 और रोगियों की मौत, ऑमिक्रान के 6 नए केस

मुम्बई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,49,596 हो गई जबकि नौ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,340 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार दिनभर में कुल 767 लोगों …

मुम्बई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,49,596 हो गई जबकि नौ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,340 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार दिनभर में कुल 767 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,97,500, तक पहुंच गई है। वहीं ऑमिक्रान के 6 नए मामले सामने आए।

उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,068 हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.71 फीसद और मृत्युदर 2.12 फीसद है। अधिकारी के मुताबिक अनुसार बीते 24 घंटे में 1,13,735 नमूनों की जांच की गई।

अब तक राज्य में कुल 6,76,84,674 नमूनों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार आज मुंबई में कोरोना संक्रमण के 321 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गयी । शहर में इस संक्रमण के अब तक 7,67,050 मामले सामने आये हैं जिनमें 16,365 मरीजों की जान जा चुकी है।