बरेली: मिड टर्म परीक्षाएं कराने का आज अंतिम दिन

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में 20 दिसंबर को मिड टर्म परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद परीक्षाएं कराने का मौका मिलना मुश्किल है। महाविद्यालयों को 31 दिसंबर तक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने होंगे। इसके आधार पर ही जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में 20 दिसंबर को मिड टर्म परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। इसके बाद परीक्षाएं कराने का मौका मिलना मुश्किल है। महाविद्यालयों को 31 दिसंबर तक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने होंगे। इसके आधार पर ही जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 1 नवंबर को मिड टर्म परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश जारी किए थे। इसके तहत आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा, जिसमें 20 अंक मिड टर्म टेस्ट और 5 अंक असाइनमेंट के होंगे। अधिकांश महाविद्यालयों में परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। जिन छात्रों की परीक्षाएं छूट गई थीं, उनकी भी परीक्षाएं दोबारा कराई जा चुकी हैं।
अब महाविद्यालयों को अंक अपलोड करने हैं। इन अंकों को सेमेस्टर परीक्षा के साथ जोड़ा जाएगा। पूरे वर्ष का रिजल्ट भी इसी आधार पर जारी किया जाएगा।