खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने बुंदेलखंड में लागू की स्वरोजगार की कई योजनाएं: विनय

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने बुंदेलखंड में लागू की स्वरोजगार की कई योजनाएं: विनय

झांसी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र, आयोग का फोकस क्षेत्र है। जहां किसानों, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार पैदा करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। यहां दीनदयाल सभागार में बुंदेलखंड में “ ग्रामीण उद्यमियों को टूलकिट वितरण और प्रधानमंत्री …

झांसी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र, आयोग का फोकस क्षेत्र है। जहां किसानों, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार पैदा करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। यहां दीनदयाल सभागार में बुंदेलखंड में “ ग्रामीण उद्यमियों को टूलकिट वितरण और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन जागरूकता कार्यकम (पीएमईजीपी) ” को सम्बोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र आयोग का फोकस क्षेत्र है।

जहां किसानों, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार पैदा करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। समाज के अंतिम हाशिए के व्यक्ति का उत्थान करना प्रधानमंत्री का सपना है और आयोग अपने कार्यक्रमों के माध्यम से उनके सपने को साकार कर रहा है। यहां ध्यान देने योग्य है कि केवीआईसी ने पिछले 3 वर्षों में बुंदेलखंड क्षेत्र में 300 से अधिक कुम्हार परिवारों को सशक्त बनाया है। जिससे समुदाय के लगभग 1200 लोगों के लिए आजीविका का सृजन हुआ है।

पढ़ें: अयोध्या: पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी के 3.27 लाख रुपए व 7 लाख के जेवर बरामद

आयोग ने बुंदेलखंड के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत इस क्षेत्र में लगभग 11हजार नई विनिर्माण इकाइयां स्थापित की हैं। जिसके माध्यम से 8800 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। इन परियोजनाओं के लिए आयोग ने 75 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी वितरित की है। इसके अलावा, 16 खादी संस्थाएं वर्तमान में बुंदेलखंड क्षेत्र में काम कर रही हैं।

जिसमें ज्यादातर महिला कारीगर कताई और बुनाई गतिविधियों में लगी हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भानुप्रताप सिंह वर्मा ने बुंदेलखंड क्षेत्र में केवीआईसी की पहल की सराहना की और कहा कि यहां के ग्रामीण कारीगरों को दी गई मशीनें उन्हें उनके घर पर ही आजीविका प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, एमएसएमई भानु प्रताप सिंह वर्मा ने झांसी जिले के ग्रामीण कारीगरों और बुंदेलखंड के आसपास के क्षेत्रों के कुम्हारों को विद्युत चालित चाक, मधुमक्खी के बक्से और अगरबत्ती बनाने की मशीनों का निशुल्क वितरित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

पीलीभीत: भाजपा नगराध्यक्ष से मारपीट, पांच घंटे बाद भी नहीं हुई सुनवाई...थाना गेट पर धरना
Vodafone Idea Network Problem: Vi का नेटवर्क हुआ Restore, देर रात बड़े आउटेज से यूजर्स हुए परेशान  
Kanpur: 1.93 अरब के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी से शिलान्यास कराने की तैयारी में नगर निगम
IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शीर्ष स्थान के लिए मुकाबला, मिचेल स्टार्क-मोहम्मद सिराज पर होंगी नजरें
UP में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के दिए निर्देश
Belize Plane Hijack : पूर्व अमेरिकी सैन्यकर्मी ने बेलीज में छोटे विमान का किया अपहरण, यात्री की गोलीबारी में मारा गया