बरेली: दावों की हकीकत बयां कर रहीं वेटिंग रूम की टूटीं बेंचें

बरेली: दावों की हकीकत बयां कर रहीं वेटिंग रूम की टूटीं बेंचें

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल का प्रमुख स्टेशन इज्जतनगर को पूरे मंडल में एक नजीर के तौर पर देखा जाता है। स्टेशन का कायाकल्प करने में करोड़ों रुपये का बजट खपा दिया। बावजूद यात्रियों को किस स्तर की सुविधाएं स्टेशन पर मिल रही हैं, इसका अंदाजा वेटिंग रूम की हालत देखकर लगाया जा …

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल का प्रमुख स्टेशन इज्जतनगर को पूरे मंडल में एक नजीर के तौर पर देखा जाता है। स्टेशन का कायाकल्प करने में करोड़ों रुपये का बजट खपा दिया। बावजूद यात्रियों को किस स्तर की सुविधाएं स्टेशन पर मिल रही हैं, इसका अंदाजा वेटिंग रूम की हालत देखकर लगाया जा सकता है। वेटिंग रूम की बेंचें टूटी पड़ी थीं। शौचालय में गंदगी की भरमार मिली।

इज्जतनगर स्टेशन पर दूसरे स्टेशनों के मुकाबले यात्रियों की आवाजाही कम है। इस लिहाज से मंडल मुख्यालय में मौजूद इस स्टेशन पर व्यवस्थाएं बनाए रखने में रेलवे प्रशासन को दिक्कत नहीं होनी चाहिए मगर शुक्रवार को वेटिंग रूम की पड़ताल की गई तो अंदर यात्रियों के बैठने के लिए लगाई गईं बेंच तक टूटी पड़ी थी। देखने से लग रहा था कि सीटें काफी समय से इसी स्थिति में है।

दूसरी तरफ अंदर मौजूद शौचालय की हालत तो और ज्यादा बदतर नजर आईं। फर्श पर चारों तरफ गंदा पानी बिखरा था। यात्री अगर मूत्रालय का इस्तेमाल करना चाहें तो उनके जूते ही गंदे हो जाएं। हैरानी की बात ये है कि इज्जतनगर स्टेशन पर किसी स्थायी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति नहीं है। सफाई का ठेका रेलवे प्रशासन ने दिया है।

वहीं स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों के दो पद स्वीकृत हैं। बावजूद अब तक नियुक्ति नहीं हो पाई है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है जो भी दिक्कत है उसको ठीक किया जाएगा।

ताजा समाचार