हल्द्वानी: भीषण ठंड की चपेट में उत्तराखंड

हल्द्वानी: भीषण ठंड की चपेट में उत्तराखंड

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। शीतलहर की वजह से राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी कमी दर्ज की गई है। पहाड़ों में पारा रिकार्ड स्तर पर नीचे आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शुक्रवार को चेतावनी जारी कर कहा कि उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। शीतलहर की वजह से राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी कमी दर्ज की गई है। पहाड़ों में पारा रिकार्ड स्तर पर नीचे आ गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शुक्रवार को चेतावनी जारी कर कहा कि उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर का असर रहेगा। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। पहाड़ों में पाला गिरेगा तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

मुक्तेश्वर में बिना बर्फबारी के न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री तक पहुंच गया है। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है तो वहीं यहां अधिकतम तापमान सात डिग्री की कमी के साथ 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है। मुक्तेश्वर में पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है। 2020 में 29 दिसंबर को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 0.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

नैनीताल में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इधर, हल्द्वानी में पारा गिरकर चार डिग्री पर पहुंच गया है। हालांकि यहां पिछले दिनों की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। दो दिन पहले यहां पारा दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में औसतन दो से तीन डिग्री की कमी चल रही है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

 

ताजा समाचार

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने की अमेरिकी आयात शुल्क की निंदा, जवाबी कदम उठाने की दी चेतावनी
शाहजहांपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद अरुण सागर की मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा
बलिया: 21 साल पुराने नगरा गोलीबारी कांड में भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समेत 18 बरी
Kanpur: योगी सरकार से कांग्रेस ने पूछे ये सवाल..., कहा- अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाने के बजाय दें जवाब
संभल में जुमा अलविदा पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च...ड्रोन से भी निगरानी कराई गई
'भड़काऊ' गीत मामला: कोर्ट ने खारिज की कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ प्राथमिकी