हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव की तैयारी, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी वन टू वन कर परखेगी दावेदारों का दम

हल्द्वानी, अमृत विचार। सत्ता वापसी के लिये संघर्ष कर रही कांग्रेस टिकट बंटवारे में कोई गलती नहीं करना चाहती है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में दावेदारों के दमखम की जांच परख के बाद ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारना चाहती है इसलिए पहली बार लोकसभा स्तर पर दावेदारों की स्क्रीनिंग की जा रही है। कांग्रेस ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सत्ता वापसी के लिये संघर्ष कर रही कांग्रेस टिकट बंटवारे में कोई गलती नहीं करना चाहती है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में दावेदारों के दमखम की जांच परख के बाद ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारना चाहती है इसलिए पहली बार लोकसभा स्तर पर दावेदारों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन के लिए दून के साथ-साथ दिल्ली को भी जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में एआईसीसी से पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश पांडे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी उत्तराखंड में लोकसभा स्तर पर दावेदारों से वन टू वन बात कर रही है। इस बातचीत में दावेदारों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। यह रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर दावेदारों में से प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। यह कमेटी 19 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंच रही है। जहां नैनीताल लोकसभा की 15 विधानसभाओं के दावेदारों से साक्षात्कार करेगी।

सिर्फ दावेदार आएंगे समर्थक नहीं 

जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि 18 दिसंबर को अल्मोड़ा लोकसभा, 19 दिसंबर को स्क्रीनिंग कमेटी हल्द्वानी पहुंचेगी। कमेटी स्वराज आश्रम में नैनीताल व ऊधमसिंह  नगर जिलों की विधानसभाओं के दावेदारों से वार्ता करेगी। इस दौरान दावेदार अकेले आएंगे कोई समर्थक नहीं आयेगा। दावेदारों से वन टू वन का कार्यक्रम सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा।

नैनीताल व ऊधम सिंह नगर की इन विधानसभाओं से पहुंचेंगे दावेदार

नैनीताल जनपद में नैनीताल, भीमताल, रामनगर, कालाढूंगी, हल्द्वानी, लालकुआं और ऊधम सिंह नगर में खटीमा, नानकमता, किच्छा, सितारगंज, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर काशीपुर, जसपुर विधानसभा से दावेदार पहुंचेंगे।

ताजा समाचार

बहराइच: नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर मिलने पर चार व्यापारियों पर केस   
कानपुर में युवक बना साइबर ठगी का शिकार: आरोपियों ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाया, हड़पे इतने रुपये...
कानपुर में बोले डॉक्टर- मरीजों का त्वरित और प्रभावी उपचार जरूरी, कार्यशाला में इन बातों पर हुई चर्चा...
अयोध्या: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 31 ने लिया नामांकन पत्र, कल होगा नामांकन 
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी