बहराइच: बैंक कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, दो दिन में लगभग 400 करोड़ का नहीं हो सका लेनदेन

बहराइच। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से गुरुवार से शुरू हुआ बैंक कर्मियों का प्रदर्शन शुक्रवार शाम तक जारी रहा। बैंक में ताला लगाकर कर्मचारियों ने बैंक के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों के प्रदर्शन के चलते दो दिन में लगभग 400 करोड़ का लेनदेन नहीं हो …
बहराइच। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से गुरुवार से शुरू हुआ बैंक कर्मियों का प्रदर्शन शुक्रवार शाम तक जारी रहा। बैंक में ताला लगाकर कर्मचारियों ने बैंक के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों के प्रदर्शन के चलते दो दिन में लगभग 400 करोड़ का लेनदेन नहीं हो सका। व्यापारियों के साथ आम उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को एटीएम भी नकदी निकालने में धोखा देने लगे। इससे काफी दिक्कत हुई।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की ओर से गुरुवार से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल शुरू कर दिया गया। हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को बैंक कर्मी सुबह एकत्रित हुए, लेकिन बैंक का ताला नहीं खोला। बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे बैंकों के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि बैंक कर्मियों का निजीकरण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में सरकार बैंक कर्मियों की मांग को माने, निजीकरण के हठ को छोड़ना होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कर्मचारियों ने शुक्रवार को मार्च निकालकर प्रदर्शन किया।
पढ़ें: झांसी रेलवे चिकित्सालय में शुरू हुई आरटी-पीसीआर जांच
बैंक कर्मी इंडियन बैंक के मुख्य शाखा पहुंचे। यहां पर सभी ने प्रदर्शन के बाद वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय और एलडीएम को दिया। यूपी बैंक इम्लाइज यूनियन के डीएन अवस्थी ने बताया कि बैंक की हड़ताल के चलते लगभग दो दिन में लगभग 400 करोड़ का लेनदेन नहीं हो सका। इससे लेनदेन करने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुई।
लीड बैंक प्रबंधक के मुताबिक सबसे अधिक चेक क्लीयरेंस और नकदी जमा निकासी का काम प्रदर्शन करने वाले बैंकों में पूरी तरह से बंद रहा। बैंकों की बंदी के चलते एटीएम में काफी भीड़ रही। लेकिन दो दिनों से चल रहे प्रदर्शन के चलते नकदी की भी किल्लत हो गई। दूसरे दिन पानी टंकी स्थित एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक, कार्पोरेशन बैंक में नकदी खत्म हो गई। प्रदर्शन के दौरान जिला मंत्री लाल जी जायसवाल, लोकेश श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, मेहदी हसन, अजय कुमार, प्रशांत त्रिपाठी, रत्नेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
एटीएम भी दे गए दगा
दो दिनों से बैंकों की बंदी और हड़ताल के चलते उपभोक्ताओं को समस्या हुई। दैनिक रोजमर्रा का काम निपटाने के लिए सभी रुपए निकालने के लिए गए, लेकिन लाइन में लगने के बाद भी रुपए नहीं मिला। इसका मुख्य कारण एटीएम में रुपए का खत्म होना बताया जा रहा है।