हल्द्वानी: अब गूगल फॉर्म के माध्यम से कराएं नंबर अपडेट
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातक कक्षाओं के नंबर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट न होने की समस्या से जूझ रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब गूगल पर इसके लिए सीधे फॉर्म उपलब्ध होगा। शनिवार से सोमवार दोपहर तीन बजे तक गूगल के माध्यम से अपने फॉर्म को भरकर नंबर अपडेट करा सकते हैं। एमबीपीजी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातक कक्षाओं के नंबर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट न होने की समस्या से जूझ रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब गूगल पर इसके लिए सीधे फॉर्म उपलब्ध होगा। शनिवार से सोमवार दोपहर तीन बजे तक गूगल के माध्यम से अपने फॉर्म को भरकर नंबर अपडेट करा सकते हैं।
एमबीपीजी कालेज में स्नातकोत्तर में कला वर्ग के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. बीआर पंत की अध्यक्षता में हुई। इसमें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के नंबर अपडेट न होने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि 18 से 20 दिसंबर 2021 को दोपहर तीन बजे तक गूगल फार्म के माध्यम से अपने नंबर अपडेट करा सकते हैं। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। 21 दिसंबर यानी मंगलवार को वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी।
प्रवेश शुल्क जमा करने का आज अंतिम मौका
हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुल्क जमा करने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है। प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में प्रवेश समिति के समक्ष अपने आवेदन पत्रों का सत्यापन करा लिया है लेकिन किसी कारण वश अपना प्रवेश शुल्क अभी तक जमा नहीं किया है। ऐसे विद्यार्थी 18 दिसंबर को अपना शुल्क ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करवा लें। इसके बाद कोई भी शुल्क जमा नहीं होगा।