अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के रीमेक में काम करना चाहते हैं धनुष

मुंबई। साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार धनुष अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अतरंगी रे में धनुष के अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान की भी अहम भूमिका है। धनुष के बॉलीवुड करियर की बात करें तो धनुष की हिंदी में केवल 2 फिल्में ‘रांझणा’ …
मुंबई। साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार धनुष अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अतरंगी रे में धनुष के अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान की भी अहम भूमिका है। धनुष के बॉलीवुड करियर की बात करें तो धनुष की हिंदी में केवल 2 फिल्में ‘रांझणा’ और ‘शमिताभ’ रिलीज हुई हैं और अब उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ आने वाली है। एक्टर 6 साल बाद अतरंगी रे (Atrangi Re) के साथ वापसी कर रहे हैं. भले ही धनुष ने हिंदी में कम काम किया है लेकिन वह फिर भी काफी पॉप्युलर हैं।
धनुष ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘शमिताभ’ में काम किया है। धनुष अमिताभ की भी एक फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अमित जी की फिल्म ‘शराबी’ का रीमेक करना चाहता हूं। वह एक बेहद चैलेंजिंग किरदार है और मैं यह चैलेंज लेना चाहता हूं।’ धनुष की ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Pushpa The Rise Twitter Review: फैंस ने फिल्म को दिया मिला जुला रिस्पॉन्स, ट्वीट कर कही ये बात…
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर यानि आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म का केवल साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इंतजार हो रहा था। अल्लू अर्जुन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- Pushpa The Rise Twitter Review: फैंस ने फिल्म को दिया मिला जुला रिस्पॉन्स, ट्वीट कर कही ये बात…