अमेठी: सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गड्ढा मुक्त अभियान शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर …
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गड्ढा मुक्त अभियान शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने विभागवार गड्डा मुक्ति को लेकर समीक्षा किया। जिसमें जिला पंचायत की ओर से 30 नवम्बर तक 9.964 किलोमीटर का सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना था, लेकिन अब तक मात्र 0.500 किलोमीटर सड़कों का कार्य पूरा किया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र बहादुर को चेतावनी पत्र देने के निर्देश दिए।
साथ ही 10 दिन के अंदर शेष कार्य पूर्ण करने को कहा अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, शारदा सहायक खंड 41, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की सड़कों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिन विभागों का कार्य अभी शेष है, उन्हें आगामी 25 दिसंबर तक शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उसके उपरांत उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को सभी सड़कों का स्थलीय सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, जिला अर्थ व संख्याधिकारी रामसनेही वर्मा, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई, एक्सईएन सिंचाई, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।