बरेली: कार्य में तेजी न लाने पर फर्म को काली सूची में डालने की चेतावनी

बरेली: कार्य में तेजी न लाने पर फर्म को काली सूची में डालने की चेतावनी

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास और दिल्ली रोड के चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। बुधवार को बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति पर इंजीनियरों को फटकार लगायी। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में तेजी न लाने पर फर्म को …

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास और दिल्ली रोड के चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। बुधवार को बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति पर इंजीनियरों को फटकार लगायी। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में तेजी न लाने पर फर्म को काली सूची में डाल दिया जाएगा।

दिल्ली-रामपुर रोड स्थित चल रहे सड़क निर्माण कार्य का बीडीए उपाध्यक्ष ने सचिव योगेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता आशु मित्तल आदि इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां ही खामियां नजर आई। कार्य की धीमी प्रगति पर इंजीनियरों की फटकार लगाते हुए लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद उपाध्यक्ष ने डेलापीर से पीलीभीत बाईपास बैरियर टू तक हो रहे छह लेन सड़क निर्माण कार्य और इन्वर्टिज से नकटिया नदी तक छह लेन सड़क निर्माण व रामपुर रोड मिनी बाईपास से झुमका तिराहे तक हो रहे 4 लेन सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संबंधित अभियंता, ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि 6 लेन और 4 लेन सड़क पर स्थित सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, वन विभाग से समन्वय स्थापित कर सड़कों के निर्माण कार्य में आ रहीं बाधाओं को दूर करें। डिवाइडर में स्ट्रीट लाइट, बिजली खंभे आदि का कार्य भी जल्द पूरा करने की बात कही।