पंजाब में अकाली दल और बसपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव : मायावती

पंजाब में अकाली दल और बसपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली दल के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुये कहा कि आगामी चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे। मायावती ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह …

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली दल के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुये कहा कि आगामी चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे। मायावती ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल के नेतृत्व में बसपा चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने दावा किया चुनाव बाद बसपा अकाली दल गठबन्धन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। मायावती ने बसपा के संस्थापक कांशीराम और अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल के सम्बन्धों का हवाला देते हुये कहा कि गठबंधन काे प्रकाश सिंह बादल का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को प्रकाश सिंह बादल के लंबे राजनीतिक एवं संसदीय जीवन के अनुभव का लाभ मिलेगा। मायावती ने कहा, ”1996 में भी बसपा व अकाली दल गठबंधन ने लोकसभा चुनाव लड9ा था। इसमें पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें जीती थी।”

उन्होंने कहा कि उस समय वहां कांग्रेस पार्टी का लगभग सफाया हो गया था। अब इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यही इतिहास फिर से दोहराया जायेगा। मायावती ने एक संगठन के रूप में अकाली दल की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर अकाली दल को बधाई दी।

मायावती का भाजपा पर तंज, कहा- शिलान्यास व लोकार्पण से पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण पर कटाक्ष करते हुये कहा कि इससे किसी पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-मायावती का भाजपा पर तंज, कहा- शिलान्यास व लोकार्पण से पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला

ताजा समाचार

Eid-ul-Fitr 2025; कानपुर में सकुशल ढंग से संपंन्न हुई नमाज; CCTV और ड्रोन से निगरानी, DM, पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई, देखें- PHOTOS
बदायूं में हरे पेड़ों के काटने वालों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की FIR
IPL 2025 : घुटने में चोट, 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते MS Dhoni...कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा