बरेली: हुलासनगरा क्रॉसिंग पर गार्डर रखने का काम शुरू तो दिनभर हाईवे पर जाम

बरेली/फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। बरेली-सीतापुर हाईवे स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के निर्माणाधीन आरओबी पर पुराने गार्डर हटाकर नए गार्डर रखने का कार्य शुरू होने के बाद आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाहन भी फंस रहे हैं। रविवार को हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग …
बरेली/फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। बरेली-सीतापुर हाईवे स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के निर्माणाधीन आरओबी पर पुराने गार्डर हटाकर नए गार्डर रखने का कार्य शुरू होने के बाद आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाहन भी फंस रहे हैं। रविवार को हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ऐसा माना जा रहा है कि गार्ड रखे जाने तक राहगीरों को और दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी। इसके बाद आरओबी तैयार होने के बाद ही राहगीरों को जाम से मुक्ति मिलेगी। रविवार सुबह करीब 10 बजे गार्डर बदलने का काम शुरू हुआ।
इसके बाद जाम के हालात पैदा होना शुरू हो गए। देर शाम तक जाम के हालात बने हुए थे। इससे दिनभर लोग जाम में फंसकर परेशान हुए। बता दें कि बुधवार को जिलाधकारी मानवेंद्र सिंह ने हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था। उन्होंने ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिये थे। जिस पर एनएचएआई की टीम सक्रिय हुई और पुराने गार्डर हटाने के साथ नए रखने का कार्य प्रारंभ कर दिया।
जिससे ओवरब्रिज का काम शीघ्र पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। गार्डर जल्द बदले जाएं, इसके लिए राजमार्ग पर जेसीबी समेत कई मशीनें भी चलाई जा रही हैं। बता दे कि पुराने बने गार्डरों को इंजीनियरों ने फेल कर दिया था। जिसके चलते नए गार्डर तैयार कराकर रखवाए जा रहे हैं।