अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं करण देओल, जानें क्यों?

अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं करण देओल, जानें क्यों?

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल का कहना है कि उनकी तुलना उनके पिता से की जाती है। लेकिन वह धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बना लेंगे। करण देओल ने ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब उनकी फिल्म ‘वेल्ले’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पहली बार …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल का कहना है कि उनकी तुलना उनके पिता से की जाती है। लेकिन वह धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बना लेंगे। करण देओल ने ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब उनकी फिल्म ‘वेल्ले’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पहली बार करण के साथ उनके चाचा अभय देओल नजर आ रहे हैं।

करण देओल की तुलना अक्सर उनके परिवार के लोगों खासकर उनके पिता सनी देओल से की जाती है। करण देओल का कहना है कि वह धीरे-धीरे अपनी एक पहचान बना लेंगे। करण देओल ने कहा, “मेरी तुलना हमेशा मेरे पिता से की जाएगी। वह हमेशा से लेजेंडरी हैं। लेकिन वक्त के साथ मुझे भी अपनी खुद की पहचान बनानी होगी और खुद से अपना रास्ता बनाना होगा।

पढ़ें: रामचरण के साथ काम कर रोमांचित हैं आलिया भट्ट…

ऐसा तब होगा जब में ज्यादा से ज्यादा काम करूंगा। पापा ने जो भी काम किया है वह बेहतरीन है। यदि मुझे अच्छा किरदार मिलता है तो मैं भी ऐक्शन जॉनर में काम करना चाहूंगा। यदि किरदार अच्छा हुआ तो मैं उसे जरूर निभाऊंगा। यदि फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उसका जॉनर क्या है।

पवन सिंह को लेकर फिल्म बनाएंगे प्रदीप. के. शर्मा

भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने फिल्मकार प्रदीप. के. शर्मा, पावर स्टार पवन सिंह को लेकर फिल्म बना सकते हैं। प्रदीप. के. शर्मा निर्मित फिल्मों में प्रमुखता से खेसारीलाल यादव ही नजर आये हैं। अब कहा जा रहा है कि प्रदीप के शर्मा के कैम्प में पवन सिंह की एंट्री होने वाली है। प्रदीप. के. शर्मा जल्द ही पवन सिंह को लेकर एक बड़ी फिल्म बनाने वाले हैं। प्रदीप.के. शर्मा का मानना है कि वह अपनी फिल्मों में प्रयोगधर्मी रहे हैं। दर्शकों के सामने हर फिल्म से एक ट्रेंड सेट करना उनकी यूएसपी है।