फिरोजाबाद: पुलिस ने पांच कुंतल गांजा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद: पुलिस ने पांच कुंतल गांजा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एसओजी, सर्विलांस व थाना सिरसागंज पुलिस ने उडीसा से अवैध रूप से ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा करीब पांच कुन्तल गांजा शनिवार को पकड़ा गया। साथ ही एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एसपीआरए अखिलेश नारायण …

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एसओजी, सर्विलांस व थाना सिरसागंज पुलिस ने उडीसा से अवैध रूप से ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा करीब पांच कुन्तल गांजा शनिवार को पकड़ा गया। साथ ही एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एसपीआरए अखिलेश नारायण ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज आजाद पाल सिंह, प्रभारी एसओजी व सर्विलांस टीमों ने उखरेन्ड कट एनएच-2 से घेराबन्दी करते हुए एक ट्रक को पकडाया। वहीं, ट्रक से 4 कुन्तल 80 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है।

पढ़ें: मुरादाबाद: दो घंटे कार्य बहिष्कार से दवा वितरण प्रभावित, मरीज परेशान

पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र मेवाराम निवासी नगला डुकरिया थाना कासगंज जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया है। जबकि इसका एक अन्य साथी अनिल निवासी सिकन्द्रराराऊ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। एसपीआरए ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ये लोग उडीसा से अवैध गांजा लेकर आते थे। विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे। एक टीम का गठन कर रवाना कर दिया गया है। जिससे इस रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।

सीतापुर: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगा पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक

कस्बे के बेहटा छावनी वार्ड निवासी सुभाष (20) पुत्र अमर सिंह शनिवार की सुबह अचानक वार्ड में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़े युवक को देखकर वार्ड के लोगों और परिजनों में अफरा तफरी मच गई। परिजन और पड़ोसी युवक सुभाष को घण्टों समझाते रहे लेकिन सुभाष ने टंकी के ऊपर से ही पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….