वाराणसी: मस्जिद का मामला अभी ठंडा पड़ा नहीं था कि अब कांग्रेस दफ्तर भी हुआ ‘गुलाबी’, कांग्रेसियों का अल्टीमेटम

वाराणसी: मस्जिद का मामला अभी ठंडा पड़ा नहीं था कि अब कांग्रेस दफ्तर भी हुआ ‘गुलाबी’, कांग्रेसियों का अल्टीमेटम

वाराणसी। काशी में मस्जिद का मामला अभी ठंडा पड़ा नहीं था कि, अब कांग्रेस कार्यालय को गुलाबी रंग में रंगे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, पीएम मोदी के 13 दिसंबर वाराणसी में दो दिवसीय आगमन और विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पहले विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्गों की पेंटिंग कराई जा …

वाराणसी। काशी में मस्जिद का मामला अभी ठंडा पड़ा नहीं था कि, अब कांग्रेस कार्यालय को गुलाबी रंग में रंगे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, पीएम मोदी के 13 दिसंबर वाराणसी में दो दिवसीय आगमन और विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पहले विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्गों की पेंटिंग कराई जा रही है। यहां एकरूपता के संदेश को लेकर गुलाबी रंग से पेंट कराया जा रहा है।

जिसको लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बनारस के मैदागिन चौराहे के पास स्थित कांग्रेस के महानगर कार्यालय को गुलाबी रंग से पेंट कर दिया गया है। इसके बाद विवाद शुरू हो गया और कांग्रेस पदाधिकारियों ने बकायदे चिट्ठी लिखकर वाराणसी विकास प्राधिकरण को पेंट हटाने का 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

पढ़ें: जौनपुर में मनायी गयी स्वतंत्रता सेनानी सी राजगोपालाचारी की 143वीं जयंती

इसके बाद उन्होंने कहा है कि अगर पेंट हटाया नहीं गया तो कड़ा विरोध किया जाएगा। बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर काफी तेजी से तैयारी चल रही है।

पिछले दिनों कांग्रेस ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर निशाना साधा था। अजय राय ने कहा था कि कॉरिडोर निर्माण के दौरान देवताओं के विग्रहों, वटवृक्ष को भी हटा दिया गया। इन चीजों को ध्वस्त करके आधुनिक तरह से मॉल बना रहे हैं।

दो दिवसीय दौरे पर आएंगे PM मोदी काशी…

5 लाख 27 हजार 730 वर्ग फीट में बनकर तैयार हुआ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पीएम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को खुद अपने ही हाथों 13 दिसंबर को लोकार्पण करने वाले हैं और अन्य कार्यक्रमों में भी शरीक होने के मकसद से दो दिवसीय दौरे 13 और 14 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं।

ताजा समाचार