मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने गुरुवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मंत्री को बताया गया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद रिक्त है, इस पद पर सेवा स्थानान्तरण/प्रतिनियुक्ति …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’ ने गुरुवार को विधानसभा स्थित अपने कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मंत्री को बताया गया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद रिक्त है, इस पद पर सेवा स्थानान्तरण/प्रतिनियुक्ति के माध्यम से तैनाती को लेकर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा भेजे गए पैनल में साम्मिलित नाम पर प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक अधिकारी के पैतृक विभाग

पर वित्त विभाग द्वारा आपत्ति लगाई गयी है, जिसपर मंत्री मंत्री नंद गोपाल ने निर्देश दिया कि वक्फ अधिनियम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी की तैनाती हेतु उल्लिखित प्राविधान के अनुसार मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड से अधिकारियों का नवीन पैनल मांग लिया जाये।

इसके अलावा भारत सरकार द्वारा अब तक स्वीकृत राजकीय इण्टर कालेजों/डिग्री कालेजों, पालिटेक्निक, आई.टी.आई. व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भौतिक प्रगति, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत एक करोड़ रूपये एवं 10 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का विवरण, केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजना, राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजना, पुत्री की शादी योजना की विस्तार से जानकारी ली और इस संबन्ध में अधिकारियों को उचित निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: गेहूं खरीद घोटाले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

इस दौरान प्रमुक सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, हिमांशु कुमार, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सी. इन्दुमती, विशेष सचिव, डी.एस. उपाध्याय व शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त निदेशक, एस. एन. पाण्डेय, सी.ई.ओ. राहुल गुप्ता और उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-रामपुर: कोसी नदी में अवैध खनन पर लगाम लगाने की कवायद, तीन स्टोन क्रेशर सीज, लाइसेंस निलंबित

ताजा समाचार