कांग्रेस नेता ललन कुमार के खिलाफ मुकदमा हार की हताशा: नसीमुद्दीन

कांग्रेस नेता ललन कुमार के खिलाफ मुकदमा हार की हताशा: नसीमुद्दीन

लखनऊ। पूर्व मंत्री व कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस नेता ललन कुमार के खिलाफ मुकदमा भाजपा के विधानसभा चुनाव में होने वाली हार की हताशा है। वह शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक के …

लखनऊ। पूर्व मंत्री व कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस नेता ललन कुमार के खिलाफ मुकदमा भाजपा के विधानसभा चुनाव में होने वाली हार की हताशा है। वह शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक के लापता होने के पोस्टर और बैनर काफी चर्चा में हैं।

इन पोस्टरों व बैनरों के चलते स्थानीय विधायक द्वारा लल्लन कुमार के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में गुड़म्बा व बक्शी का तालाब थाने में दो एफआईआर दर्ज करा दी गयी। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा अपनी होने वाली हार से डर गई है और हताश होकर मुकदमें लिखा रही है।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि संविधान किसी के ऊपर झूठी एफआईआर करने की इजाजत नहीं देती है। उन्होंने कहा कि लापता वाला पोस्टर ललन कुमार व उनके किसी भी साथी द्वारा नहीं लगाया गया। इसके बावजूद भाजपा द्वारा उन पर और उनके साथियों पर एफआईआर करा दी गयी।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल संदीप सैन ने वर्ष 1994 से 96 में जम्मू एंड कश्मीर के उड़ी में बिताए थे बिपिन रावत के साथ पल

इस मौके पर ललन कुमार ने कहा ने कहा कि यह पोस्टर और बैनर उनके द्वारा नहीं लगवाए गए हैं। मगर जिस किसी ने भी यह कार्य किया है, वह उन्हें बधाई देते हैं, सेल्यूट करते हैं। उन्होंने जनता की आवाज़ को हम सबके सामने लाकर रख दिया है।

यह भी पढ़ें:-एल्गार परिषद मामला: आरोपी सुधा भारद्वाज तीन साल बाद जमानत पर हुईं जेल से रिहा, इन शर्तों का करना होगा पालन

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में