कांग्रेस नेता ललन कुमार के खिलाफ मुकदमा हार की हताशा: नसीमुद्दीन

लखनऊ। पूर्व मंत्री व कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस नेता ललन कुमार के खिलाफ मुकदमा भाजपा के विधानसभा चुनाव में होने वाली हार की हताशा है। वह शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक के …
लखनऊ। पूर्व मंत्री व कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस नेता ललन कुमार के खिलाफ मुकदमा भाजपा के विधानसभा चुनाव में होने वाली हार की हताशा है। वह शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक के लापता होने के पोस्टर और बैनर काफी चर्चा में हैं।
इन पोस्टरों व बैनरों के चलते स्थानीय विधायक द्वारा लल्लन कुमार के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में गुड़म्बा व बक्शी का तालाब थाने में दो एफआईआर दर्ज करा दी गयी। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा अपनी होने वाली हार से डर गई है और हताश होकर मुकदमें लिखा रही है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि संविधान किसी के ऊपर झूठी एफआईआर करने की इजाजत नहीं देती है। उन्होंने कहा कि लापता वाला पोस्टर ललन कुमार व उनके किसी भी साथी द्वारा नहीं लगाया गया। इसके बावजूद भाजपा द्वारा उन पर और उनके साथियों पर एफआईआर करा दी गयी।
इस मौके पर ललन कुमार ने कहा ने कहा कि यह पोस्टर और बैनर उनके द्वारा नहीं लगवाए गए हैं। मगर जिस किसी ने भी यह कार्य किया है, वह उन्हें बधाई देते हैं, सेल्यूट करते हैं। उन्होंने जनता की आवाज़ को हम सबके सामने लाकर रख दिया है।
यह भी पढ़ें:-एल्गार परिषद मामला: आरोपी सुधा भारद्वाज तीन साल बाद जमानत पर हुईं जेल से रिहा, इन शर्तों का करना होगा पालन