हल्द्वानी: पंजाब नेशनल बैंक में खुलेंगे स्कूलों के खाते, राज्य परियोजना निदेशक ने किया करार

हल्द्वानी: पंजाब नेशनल बैंक में खुलेंगे स्कूलों के खाते, राज्य परियोजना निदेशक ने किया करार

यतीश शर्मा, हल्द्वानी, अमृत विचार। सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र पोषित योजनाओं के संचालन के लिए नई प्रक्रिया के तहत सरकारी विद्यालयों के खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलेंगे। प्रदेश सरकार के परियोजना निदेशक ने भारतीय स्टेट बैंक से राज्य स्तर पर हुए करार को निरस्त करते हुए नये निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा …

यतीश शर्मा, हल्द्वानी, अमृत विचार। सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र पोषित योजनाओं के संचालन के लिए नई प्रक्रिया के तहत सरकारी विद्यालयों के खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलेंगे। प्रदेश सरकार के परियोजना निदेशक ने भारतीय स्टेट बैंक से राज्य स्तर पर हुए करार को निरस्त करते हुए नये निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों के भारतीय खाते स्टेट बैंक में खोलने का फैसला लिया था। इसके लिए बैंक से बाकायदा करार हुआ। बैंक की ओर से नोडल अधिकारी भी तय कर दिया गया। करार होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में खाता संबंधी कागजात भिजवा दिए। प्रधानाचार्य ने विभागीय आदेश होने के चलते सभी फार्म भरकर बैंक में जमा कर दिए, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक में खाते नहीं खुले। खाते न खुलने की शिकायतें राज्य स्तर तक की गईं। मामला परियोजना निदेशक के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और बैंक से हुए अनुबंध को निरस्त कर दिया। अब सभी खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने पंजाब नेशनल बैंक में खाते खोलने के निर्देश दिए हैं।

पर्वतीय इलाकों में बैंक की पहुंच के कारण किया गया था निर्णय
वर्तमान में सभी विद्यालयों ने अपने अपने सुविधा के हिसाब से बैंकों में खाते खुलवा रखें हैं। ऐसे में इन स्कूलों को धनराशि स्थानांतरित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ये हालात सुधारने के लिए स्टेट बैंक का चयन किया गया था, लेकिन यह योजना खटाई में पड़ गई। अब पंजाब नेशनल बैंक में खाते खोलने के निर्देश मिले हैं।

पहाड़ पर तो खोजनी पड़ेगी पीएनबी की शाखा
सर्व शिक्षा अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक में खाते खोलने की योजना को लेकर विभागीय अधिकारियों में अभी से चर्चा होने लगी है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेट बैंक की तो शाखा फिर भी अधिक हैं, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं का तो उन्हें पता भी नहीं है। पहाड़ में तो इसकी संख्या एकाध ही होगी। ऐसे में खाते से नगदी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। साथ ही समय की भी अधिक बर्बादी होगी। एक कर्मचारी तो खाते से नगदी निकालने के लिए ही चाहिए। ब्लाक, सीआरसी, केजीबीवी, डायट के खाते वर्तमान में पीएनबी बैंक में ही खुले हुए हैं। बैंक की सेवा भी बेहतर है। इसी के मद्देनजर अधिकारियों ने स्टेट बैंक से करार निरस्त कर अब पीएनबी की शाखाओं में खाता खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अन्य बैंकों में खुले खातों की जानकारी भी राज्य परियोजना अधिकारी ने मांगी है ताकि उन खातों को भी पीएनबी में स्थानांतरित किया जा सके।

सभी स्कूलों के खाते एक ही बैंक में करने की योजना के मकसद से पंजाब नेशनल बैंक से करार किया है। इससे पहले स्टेट बैंक से करार हुआ था, लेकिन वह खाते खोलने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। इसलिए करार को निरस्त कर अब पंजाब नेशनल बैंक को जिम्मेदारी की गई है। – बंशीधर तिवारी, राज्य परियोजना निदेशक

ताजा समाचार

ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के फैंस, Jaat का धूम बरकरार
Hanuman Janmotsav 2025: पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हनुमान चालीसा का पाठ
हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता का बड़ा ऐलान, कहा- वक्फ बिल बंगाल में नहीं होगा लागू, कृपया शांत रहें
वक्फ प्रदर्शन: शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे संपत्ति की तोड़फोड़ की जांच NIA को सौंपने की मांग की 
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय लेने वाले क्या दाऊद को नहीं ला पाने का भी जिम्मा लेंगे: कांग्रेस
'वह इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं', दानिश अली ने मायावती पर किया पलटवार