लखीमपुर-खीरी: उत्तराखंड की रोलर फ्लोर मिल के पांच निदेशकों पर अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज
अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी। हल्द्वानी (उत्तराखंड) की महावीर रोलर फ्लोर मिल के पांच निदेशक अमानत में खयानत के मामले में फंस गए हैं। लखीमपुर शहर की राजापुर स्थित मेसर्स बाबा हरजीमल इंडस्ट्रीज के मालिक की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मिल मालिक …
अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी। हल्द्वानी (उत्तराखंड) की महावीर रोलर फ्लोर मिल के पांच निदेशक अमानत में खयानत के मामले में फंस गए हैं। लखीमपुर शहर की राजापुर स्थित मेसर्स बाबा हरजीमल इंडस्ट्रीज के मालिक की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मिल मालिक का आरोप है कि कंपनी के पांचों निदेशकों ने मिलकर उनका 29,53,624 लाख रुपये हड़प लिए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर निवासी मनोज कुमार मित्तल ने बताया कि वह राजापुर स्थित मेससर् बाबा हरजीमल इण्डस्ट्रीज मिलिंग और धान, गेहूं आदि के क्रय विक्रय का व्यापार करते हैं। मेसर्स महावीर रोलर फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड बरेली रोड, हल्द्वानी जिला नैनीताल ( उत्तराखण्ड ) के नाम से फ्लोर मिल्स के निदेशक अमित मित्तल, सुरेश कुमार, विनय कुमार, बाला मित्तल व अशोक कुमार निवासी हरीपुर पूणार्नन्द पोस्ट अर्जुनपुर गोरापारा थाना मोराहल्द, हल्द्वानी कम्पनी के समस्त व्यवसाय व खरीद फरोख्त व लेन देन करते हैं।
आरोप है कि आरोपियों नें मेससर् महाबीर रोलर फ्लोर मिल्स के लिये 12 जुलाई 2021 से 28 अगस्त 2021 तक गेहूं खरीदा था। ट्रक से मिल परिसर में गेंहू उतारने के तुरन्त बाद प्रत्येक ट्रक गेंहू का भुगतान बैंक खाता में करने की शतर् थी। इसी शतर् पर वह गेंहू हल्द्वानी भेजता रहा। आरोपी गेंहू का भुगतान बैंक द्वारा करते रहे। इस अवधि में उन्होंने मेससर् महावीर रोलर फ्लोर मिल्स को 1,57,51,399 गेहूं बिक्री किया, जिसमें उन्हें 1,27,97,775 का भुगतान मिल द्वारा किया गया है। शेष 29,53,624 रुपये का भुगतान उपरोक्त सभी निदेशकों ने हड़प लिए हैं। अब वह रुपये नहीं दे रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मिल मालिक की तहरीर पर हल्द्वानी की मेहसर् महाबीर रोलर फ्लोर मिल्स के निदेशक अमित मित्तल, सुरेश कुमार, विनय कुमार, बाला मित्तल और अशोक कुमार के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रकरण की जांच एसआई अभिषेक कुमार पांडेय को सौंपी गई है।