रायबरेली: कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानें क्यों…

रायबरेली। क्षेत्र के पूरे अचली के उचित दर विक्रेता की मनमानी व सरकारी राशन बचेने का आरोप लगाते हुए गांव के प्रधान पति व दर्जनों ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार राशन बेचने जा रहा था उसको ग्रामीणों ने पकड़ा और उच्चाधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोटेदार …
रायबरेली। क्षेत्र के पूरे अचली के उचित दर विक्रेता की मनमानी व सरकारी राशन बचेने का आरोप लगाते हुए गांव के प्रधान पति व दर्जनों ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार राशन बेचने जा रहा था उसको ग्रामीणों ने पकड़ा और उच्चाधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोटेदार पर कार्यवाही नहीं हो रही है।
उपजिलाधिकारी सालिकराम को शिकायती पत्र देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार की ओर से सरकारी खाद्यान्न बेंचते समय उसे पकड़ा गया जिस पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। यही नहीं कार्डधारकों के साथ घटतौली कर अभद्रता करता है। ग्रामीणों कोटेदार पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि विभाग के उच्चाधिकारी भी निष्पक्ष जांच नही कर रहे कोटेदार को बचाने का प्रयास किया जाता है। जबकि इससे पूर्व भी कई बार कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान बेचा गया जिसकी शिकायत भी की गयी परंतु कार्यवाही शून्य ही रही.है। तहसील पहुंचे दर्जनों औरतो व पुरूषों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
मामले में उपजिलाधिकारी सालिक राम ने जांच करा कार्यवाही करने की बात कही है। इस अवसर पर रामविपति, देशराज, रामदयाल, रमेश बहादुर, रामनरेश, कुसुमा, जगदेव सिंह, रामकली, सुन्दारा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
अब नगर निगम के दफ्तर न जाकर घर बैठे ही करा सकेंगे अपने घर का म्यूटेशन, जानें कैसे…
अब लखनऊ नगर निगम में मकान का नामांतरण कराने के लिए आपको नगर निगम के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन नामांतरण करा सकते हैं। इससे न केवल भागदौड़ बचेगी बल्कि काम भी आसान हो जाएगा। नगर निगम के बाबू के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अब नगर निगम के दफ्तर न जाकर घर बैठे ही करा सकेंगे अपने घर का म्यूटेशन, जानें कैसे…