16 दिसंबर को देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, तैयारियों में जुटे पदाधिकारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झौंक दी है। भाजपा की ओर से चार दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में अब कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झौंक दी है। भाजपा की ओर से चार दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में अब कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की रैली कराने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 16 दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में राहुल गांधी की रैली का आयोजन किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के मुताबिक, राहुल गांधी की जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से ज्यादा ऐतिहासिक होगी। रैली की तैयारियों को लेकर आठ दिसंबर को प्रदेश भर के वरिष्ठ कांग्रेसियों के बीच देहरादून में सभा होगी।