जखारोव ने कहा- राजनयिक वीजा के मसले पर रूस और अमेरिका के बीच वार्ता के मिल रहे हैं सकारात्मक परिणाम

वाशिंगटन। ह्यूस्टन में महावाणिज्य दूत अलेक्जेंडर ज़खारोव ने कहा है कि राजनयिक वीजा के मसले पर रूस और अमेरिका के बीच वार्ता के सकारात्मक परिणाम आये हैं और आगे भी प्रगति की उम्मीद है। जखारोव ने एक बयान में कहा कि आप जानते हैं कि वियना में एक द्विपक्षीय वार्ता चल रही है। पिछले महीने …
वाशिंगटन। ह्यूस्टन में महावाणिज्य दूत अलेक्जेंडर ज़खारोव ने कहा है कि राजनयिक वीजा के मसले पर रूस और अमेरिका के बीच वार्ता के सकारात्मक परिणाम आये हैं और आगे भी प्रगति की उम्मीद है। जखारोव ने एक बयान में कहा कि आप जानते हैं कि वियना में एक द्विपक्षीय वार्ता चल रही है।
पिछले महीने से जारी बातचीत के सकारात्मक परिणाम आये हैं। वार्ता के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि इससे कुछ और सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि रूसी नेतृत्व ने बार-बार अमेरिका को राजनयिक मिशनों पर सभी प्रतिबंधात्मक उपायों को पारस्परिक रूप से रद्द करने की पेशकश की है।
अमेरिकी पक्ष अभी तक इस पर सहमत नहीं हुआ है , फिर भी लगातार बातचीत के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक रूस और अमेरिका ने मास्को में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों को वीजा देने पर एक समझौता किया है।
यह भी पढ़े-
सीरिया की सेना ने कहा- इजराइल ने लताकिया बंदरगाह पर मिसाइल हमला किया