हरदोई: स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

हरदोई। उप जिलाधिकारी बिलग्राम राहुल विश्वकर्मा ने सोमवार को सदरपुर स्थित श्री रामलाल डिग्री कालेज में स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत महाविद्यालय में भाषण, पोस्टर व रंगोली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। उप जिलाधिकारी ने उपस्थित …
हरदोई। उप जिलाधिकारी बिलग्राम राहुल विश्वकर्मा ने सोमवार को सदरपुर स्थित श्री रामलाल डिग्री कालेज में स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत महाविद्यालय में भाषण, पोस्टर व रंगोली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।
उप जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमे संविधान प्रदत्त मतदान के अधिकार का अवश्य उपयोग करना है और अपने घर परिवार व पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करना है। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय मे परिवहन विभाग हरदोई द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह पर सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें:-ओमीक्रोन: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने कहा- बूस्टर खुराक के लिए राष्ट्रीय स्तर पर फैसले की जरूरत
अध्यक्ष प्रेमावती ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से निर्धारित गति सीमा मे वाहन चलाने, नशा कर के वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमावती ने परिवहन विभाग हरदोई द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रारंभ प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न हिस्सों मे रवाना किया। जागरूकता बैठक मे प्रमुख रूप से एआरटीओ दया शंकर, पीटीओ विवेक सिंह, टीआई विनोद, आरआई सुशील कुमार व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बीजेपी नेता फडणवीस बोले- भारत आंबेडकर की दिखाई दिशा में बढ़ रहा, लेकिन संकीर्ण सोच वाली प्रवृत्ति बन रही बाधक