रायबरेली: अमृत योजना के सीवर प्रोजेक्ट में आई तेजी, नए साल में सुविधा की उम्मीद

रायबरेली: अमृत योजना के सीवर प्रोजेक्ट में आई तेजी,  नए साल में सुविधा की उम्मीद

रायबरेली। अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर प्रोजेक्ट का पहले चरण का काम अपने अंतिम चरण में है। पहले धीमी गति से शुरूआत हुई फिर डेढ साल से कोरोना महामारी के कारण काम में अड़चन आती रही। हालांकि कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है। अभी कनेक्टिंग चैंबर का निर्माण कराया जा रहा …

रायबरेली। अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर प्रोजेक्ट का पहले चरण का काम अपने अंतिम चरण में है। पहले धीमी गति से शुरूआत हुई फिर डेढ साल से कोरोना महामारी के कारण काम में अड़चन आती रही। हालांकि कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है।

अभी कनेक्टिंग चैंबर का निर्माण कराया जा रहा है। इसे भी 15 से 20 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में दुश्वारियों से जूझ रहे करीब 40 हजार आबादी को नए साल के शुरुआती माह में सीवर लाइन की सुविधा मिल जाएगी।

जल निगम की ओर से वर्ष 2018 में सीवर का कार्य शुरू कराया गया। शासन से नामित फर्म घारपूरे ने पहले छह महीने सिर्फ ड्राइंग में ही लगा दिए। इसके बाद 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण कई महीने तक कार्य प्रभावित रहा। इससे निर्धारित लक्ष्य को मई 2021 को नवंबर माह तक बढ़ा दिया गया।

जल निगम की ओर से वर्ष 2018 में सीवर का कार्य शुरू कराया गया। शासन से नामित फर्म घारपूरे ने पहले छह महीने सिर्फ ड्राइंग में ही लगा दिए। उसके बाद काम में तेजी आई।

पढ़ें- बरेली: शिवसेना ने कराया कार्यक्रम, लोगों ने सदस्यता ली

सीवर लाइन से सड़क क्षतिग्रस्त

सीवर डालने के दौरान सड़कों को खोद दिया गया। इसके बाद समय से भुगतान नहीं मिलने के कारण फर्म ने काम बंद कर दिया। लोगों का दबाव पड़ा तो अधिशासी अभियंता जल निगम ने सख्ती दिखाई। आनन-फानन परशदेपुर मार्ग पर काम शुरू करा दिया गया। सभासदों का कहना है कि वार्ड के कई मोहल्लों की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। नालियां भी तोड़ दी गई हैं। अब फर्म द्वारा निर्माण नहीं कराया जा रहा है।

परशदेपुर मुख्य मार्ग पर गोरा बाजार चौराहा से कुछ दूरी पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पानी सड़क पर बह रहा है। कीचड़ और जलभराव के बीच लोग आने-जाने को विवश हैं। ऐसा बिजली केबल डालने के दौरान हुआ है। एसडीओ सुनील कुशवाहा ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य मार्ग के अलावा मुहल्लों में कई जगह लीकेज हैं, जिसे दुरुस्त कराने को लेकर जिम्मेदार फिक्रमंद नहीं है।

अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय पीयूष मौर्या ने कहा कि अभी जो काम चल रहा है उसके मुताबिक 15 से 20 दिसंबर तक कनेक्टिंग चैंबर निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। साथ ही टेस्टिंग के दौरान खामियों को दूर कराया जा रहा है। सीवर कार्य में क्षतिग्रस्त सड़क और नाली निर्माण भी संबंधित फर्म द्वारा कराया जाना है।

ताजा समाचार

Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई 
Samsung S26 की बड़ी डिटेल हुई लीक, कैमरे और बैटरी लाइफ को किया अपग्रेड
रूसी सेना पहनती है ‘मेड इन बिहार’ के जूते, घरेलू स्तर पर होता है 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण