बरेली: शौक पूरे करने के लिए तस्कर बन गया युवक

बरेली, अमृत विचार। देर रात चेकिंग के दौरान बारादरी पुलिस ने एक बिजली कर्मचारी के बेटे को चोरी की बाइक और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कई लूट की घटनाओं में शामिल होना बताया है। पूछताछ के बाद आरोपी युवक को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। शनिवार की …
बरेली, अमृत विचार। देर रात चेकिंग के दौरान बारादरी पुलिस ने एक बिजली कर्मचारी के बेटे को चोरी की बाइक और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कई लूट की घटनाओं में शामिल होना बताया है। पूछताछ के बाद आरोपी युवक को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
शनिवार की देर रात बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मालियों की पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से आठ ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसके पास बाइक भी चोरी की थी।
पुलिस पूछताछ में उसने खुद को सर्किट हाउस स्थित हाइडिल कॉलोनी निवासी सौरभ पटेल बताया। उसके पिता बिजली कर्मचारी हैं। उसने बताया कि वह शौक पूरा करने के लिए तस्करी व लूट करता था। पुलिस ने जब उसकी हिस्ट्रीशीट निकाली तो पता चला कि उसके खिलाफ इज्जतनगर, कोतवाली, प्रेमनगर और बारादरी थाने में एनडीपीएस समेत लूट के कई मामले दर्ज हैं।
कुछ मामलों में वह जेल की सजा भी काट चुका है। वहीं तस्कर ने अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाली लूट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात को स्वीकार करते हुए अपने कुछ साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। वहीं रविवार को कोर्ट के आदेश पर तस्कर को जेल भेज दिया गया।