बूथों पर जाकर मतदाता सूचियों का अवलोकन करें पदाधिकारी : छत्रपाल

बूथों पर जाकर मतदाता सूचियों का अवलोकन करें पदाधिकारी : छत्रपाल

सीतापुर। सपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुरोध पर निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक से पांच दिसम्बर तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान और बढ़ा …

सीतापुर। सपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुरोध पर निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक से पांच दिसम्बर तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान और बढ़ा दिया है।

2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी अपने–अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूचियों का अवलोकन करें और छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। इसके लिए जिलाध्यक्ष ने संगठन के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों को अपने सभी संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने मतदेय स्थल व बूथों पर जाकर 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के नाम संबंधित प्ररूपों में भर कर वोट बढ़वाने का काम करें।

इस मौके पर विधायक हरगोविंद भार्गव, पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक मनीष रावत, पूर्व विधायक राधेश्याम जयसवाल, अफजाल कौसर ने भी अपने विचार रखे। बैठक में जयसिंह यादव, विजय वर्मा, चित्रकेश यादव, शब्बीर खां, लालसिंह यादव, विद्यासागर यादव, प्रवीन सैनी, दीपक शुक्ला, शंकर लाल यादव आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

भाजपा सरकार किसान विरोधी है : संदीप कश्यप

मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रजा के निर्देश पर लखीमपुर खीरी मे मारे गये किसानों की घटना के तीन माह पूरे होने के बाद भी उन्हें न्याय न मिलने पर मुलायम यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने किसान स्मृति दिवस मनाया। मूलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष संदीप कश्यप के नेतृत्व मे यूथ कार्यकर्ताओं ने मृतक किसानों के नाम पर दीप जलाकर उन्हें, श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: सदस्यता कैंप लगाकर बनाए गए भाजपा के सदस्य

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा