‘अतरंगी रे’ के टाइटल को लेकर रिवील हुई ये बड़ी बात…

मुंबई। आनंद एल राय निर्देशित ‘अतरंगी रे’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान लीड रोल में हैं। आनंद एल राय ने बताया कि आखिर उन्हें फिल्म का टाइटल कैसे मिला। बता दें, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिलमकार आनंद एल राय …
मुंबई। आनंद एल राय निर्देशित ‘अतरंगी रे’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान लीड रोल में हैं। आनंद एल राय ने बताया कि आखिर उन्हें फिल्म का टाइटल कैसे मिला। बता दें, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिलमकार आनंद एल राय को फिल्म ‘अतरंगी रे’ का टाइटल दिया है।
आनंद एल राय ने बताया कि मैं फिल्म ‘अतरंगी रे’ का टाइटल लेने के लिए फिल्म असोसिएशन गया। मुझे वहां ‘अतरंगी रे’ टाइटल नहीं मिला। सलमान खान ने मुझे ‘अतरंगी रे’ टाइटल दिया। यह टाइटल सलमान ने अपने प्रॉडक्शन हाउस के एक प्रॉजेक्ट के लिए रजिस्टर किया हुआ था।
आनंद एल राय ने बताया कि सलमान ने उन्हें एक शर्त पर ‘अतरंगी रे’ टाइटल दिया था। सलमान ने अपने असोसिट्स से कहा था कि वह टाइटल के राइट्स आनंद एल राय को तभी दें, जब वह खुद फिल्म को निर्देशित करें, नहीं तो वह नहीं देंगे और इस तरह आनंद एल राय को अपनी फिल्म के लिए ‘अतरंगी रे’ टाइटल मिल गया।
बता दें, कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसके साथ ही फिल्म का पहले गाना ‘चका चक’ भी रिलीज हुआ था। ‘फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना काल के लंबे समय बाद मूवी लवर्स के लिए ये फिल्म एंटरटेनमेंट का डोज बनकर आ रही है।
लव ट्राएंगल पर बेस्ड ये म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। म्यूजिक कंपोजिशन सुपर टैलेंटेड एआर रहमान का है। उनके गानों की मौजूदगी मूवी लवर्स के लिए बड़ी ट्रीट है। अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। क्रिसमस के फेस्टिव ईव पर अतरंगी रे फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज देगी।
पढे़ं-बिग बॉस 15: शो में हो सकती है सीजन 13 की शहनाज गिल की एंट्री, देखें…