बरेली: आठ माह की मन्हा की हालत बिगड़ी, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

बरेली: आठ माह की मन्हा की हालत बिगड़ी, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

बरेली, अमृत विचार। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की घातक बीमारी की वजह से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही मासूम मन्हा की हालत बिगड़ती जा रही है। परिजनों ने उसे मंगलवार को मुंबई के शिशु हेल्थकेयर हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया। बच्ची की जान बचाने के लिये जिस इंजेक्शन की जरूरत है, उसकी …

बरेली, अमृत विचार। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की घातक बीमारी की वजह से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही मासूम मन्हा की हालत बिगड़ती जा रही है। परिजनों ने उसे मंगलवार को मुंबई के शिशु हेल्थकेयर हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया। बच्ची की जान बचाने के लिये जिस इंजेक्शन की जरूरत है, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। इंजेक्शन अमेरिका से मंगाया जाएगा। उसकी मां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगा चुकी है लेकिन अब तक रुपयों की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

किला थाना क्षेत्र के जखीरा निवासी सबा परवीन की आठ माह की बेटी मन्हा की तबियत लगातार खराब रहती थी। सबा ने बच्ची को सबसे पहले बरेली के कुछ डॉक्टरों को दिखाया था, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पाया। उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बच्ची की जांच कराई जहां बच्ची में इस बीमारी की पुष्टि हुई। इसके बाद से सबा लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं।

मन्हा की मदद के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद, रजा मुराद और राजपाल यादव भी लोगों से वीडियो के माध्यम से अपील कर चुके हैं। इस बीमारी का इलाज भारत में नहीं है। इसका इलाज अमेरिका में ही संभव है। अगर मन्हा को समय पर 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन मिल जाएगा तो उसकी जिंदगी बच सकती है।

बुधवार को फिल्म अभिनेता शिशिर शर्मा ने भी वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की है कि देश के लोग मन्हा की जान बचाने के लिए आगे आएं। मन्हा की मां सबा का कहना है कि मन्हा के पिता ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। उसे बच्ची समेत घर से निकाल दिया।