हल्द्वानी: युवकों की गिरफ्तारी से भड़के भगवा रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता, आंदोलन की दी चेतावनी

हल्द्वानी, अमृत विचार। भगवा रक्षा वाहिनी संगठन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बंगले में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार युवकों को छोड़ने की मांग की है। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर टिप्पणी करने वाले सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी होनी चाहिए। ज्ञापन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। भगवा रक्षा वाहिनी संगठन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बंगले में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार युवकों को छोड़ने की मांग की है।
सोमवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर टिप्पणी करने वाले सलमान खुर्शीद की गिरफ्तारी होनी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे हिंदु समाज में रोष व्याप्त है।
कहा है कि जल्द से जल्द गिरफ्तार युवाओं को रिहा नहीं किया गया तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इस मौके पर हिमांशु जोशी, प्रकाश गोस्वामी, चंदू जोशी, खीमा कपिल, पंकज खत्री, सुरेश जोशी, कमलेश बिष्ट, मुकेश खोलिया आदि रहे