हल्द्वानी: कम विद्यार्थियों वाले सात परीक्षा केंद्र निरस्त
हल्द्वानी, अमृत विचार। माध्यमिक परिषद की परीक्षाओं के लिए निर्धारित छात्र संख्या कम होने के कारण जिले के सात कालेजों के परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया गया है। इन परीक्षा केंद्रों के विद्यार्थियों को नजदीक स्थित कालेजों में समायोजित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया राजकीय इंटर कालेज बनभूलपुरा में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। माध्यमिक परिषद की परीक्षाओं के लिए निर्धारित छात्र संख्या कम होने के कारण जिले के सात कालेजों के परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया गया है। इन परीक्षा केंद्रों के विद्यार्थियों को नजदीक स्थित कालेजों में समायोजित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया राजकीय इंटर कालेज बनभूलपुरा में पंजीकृत छात्र एमजी इंटर कालेज, जीआइसी हल्सोकोरड के विद्याथीर जीआइसी खैरना, जीआइसी जौरासी के विद्यार्थी जीआइसी लोहाली, जीआइसी चौरलेख के विद्यार्थी जीआईसी पहाड़पानी, जीआइसी पश्या के विद्यार्थी जीआइसी पतलोट, जीआइसी हरिपुरजमन सिंह के विद्यार्थी जीआइसी फूलचौड़, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ानाला के विद्यार्थी जीआइसी लालकुआं में परीक्षा देंगे। यहां बता दें कि हाइस्कूल व इंटर में 75 से कम संख्या होने पर परीक्षा केंद्रों को निरस्त किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त जीआइसी मौना व दोगड़ा को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा में केवल हाईस्कूल की परीक्षा संचालित की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि जिले में हाईस्कूल के लिए 5512 छात्र, 5883 छात्राएं संस्थागत, 174 छात्र, 116 छात्राएं व्यक्तिगत तौर पर परीक्षाएं देंगी। इंटरमीडिएट में संस्थागत तौर पर 4113छात्र, 5037 छात्राएं, व्यक्तिगत तौर पर 120 छात्र, 134 छात्राएं परीक्षाएं देंगे।