बरेली: उधार मिठाई न देने पर महिला से मारपीट, एसएसपी से शिकायत

बरेली: उधार मिठाई न देने पर महिला से मारपीट, एसएसपी से शिकायत

सीबीगंज, अमृत विचार। उधार मिठाई देने से मना करने पर एक दबंग ने मिठाई व्यापारी की पत्नी से छेड़छाड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर महिला का पति व आसपास के अन्य लोग पहुंच गए। भीड़ बढ़ती देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। झगड़े में महिला …

सीबीगंज, अमृत विचार। उधार मिठाई देने से मना करने पर एक दबंग ने मिठाई व्यापारी की पत्नी से छेड़छाड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर महिला का पति व आसपास के अन्य लोग पहुंच गए। भीड़ बढ़ती देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। झगड़े में महिला चोटिल भी हो गई।

स्थानीय पुलिस से सुनवाई न होने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। सीबीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने बताया कि उसके पति की मिष्ठान भंडार की दुकान है। बताया कि 21 नवंबर की रात करीब 9 बजे वह दुकान पर बैठी थीं। उसी समय शराब के नशे में एक व्यक्ति दुकान पर पहुंचा।

व्यक्ति उधार मिठाई मांग रहा था, जिसके लिए महिला ने मना कर दिया। आरोप है कि इसी बात पर आरोपी ने छेड़छाड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर उन्हें बचाया। इसके बाद युवक भी देख लेने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।

बताया कि कुछ देर बाद युवक अपने साथियों के साथ दोबारा दुकान पर पहुंचा और महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने लगा। जब लोग की भीड़ दुकान पर एकत्र होने लगी तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

ताजा समाचार