बरेली: स्वास्थ्य विभाग ने अब तक नहीं भेजा जीका वायरस के संदिग्ध सैंपल

बरेली, अमृत विचार। शासन ने सभी जिलों को जीका वायरस के सैंपल भेजने के निर्देश दिए थे लेकिन बरेली से स्वास्थ्य विभाग ने एक भी सैंपल नहीं भेजा है। बीते दिनों कानपुर समेत आसपास के इलाकों में जीका वायरस के मामले तेजी से सामने आए थे। मामले बढ़ने पर शासन ने सभी जिलों को इसका …
बरेली, अमृत विचार। शासन ने सभी जिलों को जीका वायरस के सैंपल भेजने के निर्देश दिए थे लेकिन बरेली से स्वास्थ्य विभाग ने एक भी सैंपल नहीं भेजा है। बीते दिनों कानपुर समेत आसपास के इलाकों में जीका वायरस के मामले तेजी से सामने आए थे। मामले बढ़ने पर शासन ने सभी जिलों को इसका सैंपल जांच कराने के लिए भेजने के निर्देश दिए थे।
मगर अब तक एक भी सैंपल नहीं भेजा गया है। इस मामले में सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि कोई भी संदिग्ध मरीज जीका वायरस का सामने नहीं आया है। सभी की जांच में डेंगू, मलेरिया या फिर कोई न कोई मर्ज पकड़ में आ गया। यदि मर्ज पकड़ में आएगा तो जीका का संदिग्ध मानते हुए मरीज की जांच कराई जाएगी।