सीतापुर: सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने सौंपा ज्ञापन
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अम्मार रिजवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमनीटीज साइंस एण्ड टेक्नालाजी के प्रवक्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सुबह तहसील पहुंचे मौलाना आजाद कालेज के कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह, कार्यवाहक …
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अम्मार रिजवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमनीटीज साइंस एण्ड टेक्नालाजी के प्रवक्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
सुबह तहसील पहुंचे मौलाना आजाद कालेज के कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जफर अब्बास, प्रवक्ता शहनाज मिर्जा, मनोज शुक्ल आदि प्रवक्ताओं ने एसडीएम दिव्या ओझा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीतें दिनों क्षेत्र के दो युवकों हिमांशु वर्मा और अजय वर्मा द्वारा पूर्व कार्यवाहक सीएम पर अभद्र टिप्पणी की गई।
यह भी पढ़ें:-खिलाड़ी कुमार, सारा अली खान और धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
जिससे कालेज के छात्र-छात्राओं में भी रोष व्याप्त है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। कालेज के प्रवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने सम्बंधी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान अंकुर सिंह, राहुल सिंह, रामऔतार यादव, बृजेश कुमार, अमित चौहान आदि उपस्थित रहे।
अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक राहगीर की मौत
पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के जमूरतगंज-बिल्हर घाट मार्ग पर गंगोली चौराहे के पास बारात जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो राहगीरों में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे का गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-अयोध्या: अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक राहगीर की मौत