हरदोई: सक्षम संस्था ने दिव्यांगजनों को वितरित किया ट्राई साइकिल

हरदोई: सक्षम संस्था ने दिव्यांगजनों को वितरित किया ट्राई साइकिल

हरदोई। दिव्यांगों के विकास के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम की ओर से सवायजपुर कस्बे के गन्ना कृषक महाविद्यालय में सोमवार को दिव्यंगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण वितरित किये गए। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, आरएसएस प्रान्त प्रचार कौशल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष सौरभ …

हरदोई। दिव्यांगों के विकास के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम की ओर से सवायजपुर कस्बे के गन्ना कृषक महाविद्यालय में सोमवार को दिव्यंगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण वितरित किये गए। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, आरएसएस प्रान्त प्रचार कौशल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र व विधायक रानू सिंह ने संयुक्त रूप से ट्राई साइकिल, वैसाखी, ब्लाइंड स्टिक व कान मशीन दिव्यांगजनों को वितरित की।

दिव्यंगजनों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैविनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सक्षम की ओर से दिव्यंगजनों के कल्याणार्थ किया जा रहा कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय हैं। जितिन प्रसाद ने आगे कहा कि सामाजिक संगठन सक्षम यह कार्य करके कोई अहसान नहीं कर रहा, बल्कि सक्षम की यह एक सोच और विचार हैं, जो राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगदान दे रही हैं। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार दिव्यांग जनों के लिए उनके विकास और उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं भी लागू की है, जिनका लाभ दिव्यांगजनों को लगातार मिल रहा है।

आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल जी ने अपने संबोधन में कहा कि सक्षम संस्था की सोच भारत को सक्षम और समर्थ बनाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के बारे में सक्षम की सोच व्यापक और कल्याणकारी है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं देखा है कि प्रयाग के कुंभ में सक्षम ने नेत्र कुंभ लगाया था। जिसमें लाखों लोगों की जांच करके उन्हें उपकरण वितरित किए गए। प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कहा कि उस नेत्र कुंभ में सक्षम ने डेढ़ लाख से अधिक लोगों को चश्मा वितरण का व्यापक कार्य किया था।

कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने भी संबोधित किया। उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से एक सैकड़ा दिव्यंगों को ट्राई साइकिल, एक सैकड़ा अन्य दिव्यंगों को कान मशीन के अलावा ब्लाइंड स्टिक और बैसाखी का भी वितरण किया। इस मौके पर रंजन दीक्षित, ब्लाक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, दीपांशु सिंह, श्याम सिंह, अमित गुप्ता, आनंद बाजपेई, पारूल दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, सुनील शुक्ला सहित तमाम नेता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-नड्डा व सीएम योगी ने दिया गोरखपुर क्षेत्र के 28 हजार बूथ अध्यक्षों को चुनावी जीत का मंत्र

ताजा समाचार

राजकोट में नगर निगम की बस ने मारी वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर, 3 लोगों को कुचला 
कन्नौज के नए DM बनें आशुतोष मोहन अग्निहोत्री: शुभ्रांत शुक्ल इटावा के जिलाधिकारी बने...
बरेली: पौधों की देखभाल में बरतें सावधानी, दोपहर में पानी देने से हो सकता है थर्मल शॉक
62 लाख रुपए से होगा सिद्ध पीठ हिंगलाज मंदिर का कायाकल्प, लोगों की आस्था का है केंद्र
कानपुर में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा: घरवालों ने कहा, टेंट संचालक पर लगाया आरोप, सिर पर मिले जख्म 
लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर