तृणमूल सांसद गृह मंत्रालय के बाहर कर रहे विरोध प्रदर्शन, कहा- त्रिपुरा की सरकार हो बर्ख़ास्त

तृणमूल सांसद गृह मंत्रालय के बाहर कर रहे विरोध प्रदर्शन, कहा- त्रिपुरा की सरकार हो बर्ख़ास्त

त्रिपुरा। त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल सांसद कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। सोमवार को  एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्रालय पहुंंचा और बाहर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। टीएमसी सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांग रहे हैं। डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु …

त्रिपुरा। त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल सांसद कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। सोमवार को  एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्रालय पहुंंचा और बाहर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। टीएमसी सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांग रहे हैं।

डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, शांतनु सेन, डोला सेन सहित तृणमूल के 16 सांसद आज सुबह दिल्ली में तृणमूल पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि हमारी TMC युवा नेता पर झूठा मुक़द्दमा दर्ज़ किया गया है।

त्रिपुरा की सरकार को बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए। त्रिपुरा में गुंडा राज कायम किया गया है। गृह मंत्री से हम मिलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने हमें समय नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े-

कोविड-19 की तीसरी लहर! तेलंगाना में एक ही स्कूल की 288 छात्राएं संक्रमित, अब सभी की