संभल : प्रेमी संग मिलकर पुत्री ने ही धारदार हथियार से कराई थी पिता की हत्या

संभल,अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की धारदार हथियार से हत्या करा दी थी। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी पुलिस ने बरामद …
संभल,अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की धारदार हथियार से हत्या करा दी थी। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवती प्रेमी को बचाने के चक्कर में पिता के साथ जमीन का विवाद रखने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगा रही थी। पुलिस पहले से ही युवती की गतिविधि को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी थी।
थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव रहटौला फतेहउल्ला गंज निवासी राहुल पुत्र सतपाल का असमोली थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा बेगमपुर में बुआ का घर है। राहुल का अपने फूफा के यहां आना जाना रहता था। राहुल का भूड़ा बेगमपुर निवासी नौबत की बेटी रानी से प्रेम प्रसंग हो गया था। युवक और युवती के बीच लगभग एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। दोनों प्रेमी युगल आपस में फोन से बातचीत करते थे। एक दिन नौबत ने अपनी बेटी रानी को राहुल से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था।
इसके बाद नौबत ने अपनी बेटी का मोबाइल छीनकर सिम तोड़कर फेंक दिया था। जिससे नाराज रानी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की पटकथा रच दी और युवती ने युवक को अपने घर रात में बुला लिया। पिता गहरी नींद में सो रहे थे। वहीं मां को आंख से कम दिखाई देता है। इसी का फायदा उठाकर राहुल ने घर में रखे गन्ना काटने वाले गड़ासे से हमला कर युवती के पिता को मौत के घाट उतार दिया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो युवती ने पिता के साथ जमीन का विवाद रखने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाने लगी। जिसपर पुलिस युवती की गतिविधि को संदिग्ध मानकर मामले की जांच में जुट गई थी। रविवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा कर दिया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि 17 नवंबर को शाम के समय रानी का मेरे मोबाइल पर फोन आया और उसने मुझे अपने घर बुलाया।
इसके बाद जब मैं रात में करीब 12 बजे रानी से मिलने पहुंचा तो रानी ने पहले ही दरवाजा खोल रखा था। आरोपी रानी ने बताया कि राहुल को मैंने बुलाया था। मां को रात में कम दिखाई देता है। जिसका फायदा उठाकर राहुल ने घर में रखे गड़ासे से पिता नौबत पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। युवती ने राहुल को मौके से निकाल दिया था। रानी ने अपने प्रेमी को बचाने के चक्कर में पिता के साथ जमीन की रंजिश रखने वाले लोगों का नाम ले रही थी।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई थी। पुलिस ने रविवार को दोनों हत्यारोपियों को मनौटा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने संभल एएसपी कार्यालय पर घटना के बारे में खुलासा किया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके चालान कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त गड़सा और चाकू बरामद कर लिया है।