लखनऊ: सरस्वती व पुलिस मुख्यालय के आस-पास की बिल्डिंगों को लेकर अलर्ट जारी, जानें वजह?

लखनऊ: सरस्वती व पुलिस मुख्यालय के आस-पास की बिल्डिंगों को लेकर अलर्ट जारी, जानें वजह?

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में स्थित पुलिस मुख्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में 19 नवंबर से 21 नवंबर आयोजित होने वाली डीजीपी प्रेस कन्फ्रेंस को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच गोमती नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर सरस्वती अपार्टमेंट समेत पुलिस …

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में स्थित पुलिस मुख्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में 19 नवंबर से 21 नवंबर आयोजित होने वाली डीजीपी प्रेस कन्फ्रेंस को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच गोमती नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर सरस्वती अपार्टमेंट समेत पुलिस मुख्यालय के आस-पास उंची बिल्डिंगों को चिन्हित किया है, साथ ही इन बिल्डिंगों में रहने वालों लोगों से 22 नवंबर तक बाहर कपड़े फैलाने के लिए रोक लगायी गयी है। साथ ही बाहरी ​व्यक्तियों के आने जाने पर भी रोक लगायी गयी है, इस बीच कोई सदिग्ध दिखता है तो उसकी सूचना देने की अपील की गयी है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजधानी में अलर्ट 

राजधानी में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के सभी इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पथ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीजीपी मुकुल गोयल और एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के साथ बैठक कर चर्चा की। बता दें कि राजधानी में 19 नवंबर से 21 नवंबर तक होने वाले तीन दिवसीय डीजीपी कांफ्रेंस में देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा पर बड़ा प्लान बनने वाला है। डीजीपी कांफ्रेंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री के निर्देशन में विदेशी घुसपैठ को रोकने से लेकर एनजीओ को एफसीआरए के तहत मिलने वाले विदेशी फंड के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी ठोस प्लान बनेगा।

इस बैठक में साइबर आतंकवाद, एनजीओ को एफसीआरए के तहत मिलने वाले विदेशी फंड के दुरुपयोग, कश्मीर में होने वाली हिंसा को रोकने, राज्यों की सीमा से हो रही मानव, पशु, नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने, देश में होने वाली नक्सल गतिविधियाें को रोकने, जाली नोट की तस्करी पर नकेल, पूर्वोत्तर राज्यों में आए दिन होने वाली हिंसा को रोकन तथा चीन व बांग्लादेश की सीमा पर तैनात सुरक्षा की व्यवस्था आदि पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में सभी डीजीपी आपसी समन्वय पर भी विचार-विमर्श करेंगे, ताकि मिल-जुलकर देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बना सकें।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: आरटीओ कर्मचारियों का तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी