मुरादाबाद : बलिदान दिवस पर लाला लाजपत राय को किया याद

मुरादाबाद : बलिदान दिवस पर लाला लाजपत राय को किया याद

मुरादाबाद, अमृत विचार। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में बुधवार को लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम किया गया। स्कूल के प्राचार्य मेजर राजीव ने बताया कि लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, विपिनचंद्र पाल की तिकड़ी ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कहा कि लाला लाजपत राय को शेर-ए-पंजाब, पंजाब …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में बुधवार को लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम किया गया। स्कूल के प्राचार्य मेजर राजीव ने बताया कि लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, विपिनचंद्र पाल की तिकड़ी ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कहा कि लाला लाजपत राय को शेर-ए-पंजाब, पंजाब केसरी कहा जाता था।

उन्होंने आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इसलिए उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा और अंग्रेज अधिकारियों की आंखों में वह खटकने लग गए थे। जब साइमन कमीशन भारत आया तो वह शांतिपूर्वक उसका विरोध कर रहे थे, लेकिन अंग्रेज अधिकारियों द्वारा उन पर अंधाधुंध लाठियां चलाईं गईं।

उन्होंने कहा था कि मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश हुकूमत के ताबूत में कील का काम करेगी और आजादी हमें मिलकर रहेगी। मौके पर सुशील चंद्र गुप्ता, ग्रंथ सिंह, अंशु रानी, कुसुम चौहान, राजीव गुप्ता, हेमंत कुमार, कपिल यादव, दीप्ति सिंह, सुरेश कुमार, ओंकार सिंह, राजपाल सिंह सुखलाल, धर्मेंद्र वंश आदि मौजूद रहे।