रायबरेलीः कांग्रेस ने शुरू की चुनाव फतेह करने की कवायद, निकाली प्रतिज्ञा यात्रा

रायबरेली। कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने और विधान सभा चुनाव फतेह करने की कवायद शुरू कर दी है । इसी के चलते मंगलवार को प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज हुआ। इसके जरिए वोटबैंक को साधने की कोशिश की जा रही है।प्रतिज्ञा यात्रा का संंदेश वर्तमान सरकार की कथित नाकामियों और कांग्रेस की …
रायबरेली। कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने और विधान सभा चुनाव फतेह करने की कवायद शुरू कर दी है । इसी के चलते मंगलवार को प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज हुआ। इसके जरिए वोटबैंक को साधने की कोशिश की जा रही है।प्रतिज्ञा यात्रा का संंदेश वर्तमान सरकार की कथित नाकामियों और कांग्रेस की प्रतिज्ञा के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
एनएसयूआई के नेता इरफान मेंहदी ने इस बारे में बताया कि गरीब मजलूमों पर हो रहा अत्याचार व महंगाई की मार व मौजूदा सरकार की नकामियों को जनता तक पहुंचाने की कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रतिज्ञा ली गई है। चुनाव में महिलाओं को 40 फीसद टिकट, आरक्षण व मोबाइल फोन, स्कूटी , बिजली की दर हाफ किसानों का करजा माफ जन जन तक पहुंचाने का संकल्प इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
यह भी पढ़ें:-National press day पर राहुल ने साधा सरकार पर निशाना, ‘सच बोलने की सजा मिले तो साफ है कि सत्ता झूठ की है’
मंगलवार को जब प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज हुआ तो पार्टी के कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आसन्न विधान सभा चुनाव हार हालत में जीतने का मंत्र भी दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस मेंहदी हसन, वि.स प्रभारी. महेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष शम्भू शरण पाल, रती पाल, बाबा भीशम सिंह, आजम खान, बीएन सिंह, अमर्त लाल, जगतपाल यादव, ओमप्रकाश पाल, नगर कांग्रेस मो इदरीस, अबुशाद, युवा कांग्रेस शाजू नकवी, असकरी नकवी, महिला कांग्रेस रेखा जी, आबदा अंसारी, नसरीन व समस्त कांग्रेसी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बतौर बल्लेबाज अब विराट की क्या होगी टीम में भूमिका? नये टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात