हल्द्वानी: अल्टीमेटम के बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं, बेसमेंट में मिली थी युवक की लाश

हल्द्वानी, अमृत विचार। कई बार विवादों में फंसी प्रेम टॉकीज के सामने निर्माणाधीन इमारत एक बार फिर चर्चा में है। इस दफा मामला मौत से जुड़ा है और पुलिसिया अल्टीमेटम के बाद भी इमारत में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। बीती 10 नवंबर को जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहर में थी, उसी शाम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कई बार विवादों में फंसी प्रेम टॉकीज के सामने निर्माणाधीन इमारत एक बार फिर चर्चा में है। इस दफा मामला मौत से जुड़ा है और पुलिसिया अल्टीमेटम के बाद भी इमारत में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए।
बीती 10 नवंबर को जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहर में थी, उसी शाम इस निर्माणाधीन इमारत में एक युवक की लाश मिली थी। मौके पर काफी खून पड़ा था और सिर पर गहरा घाव था। मौत की असल वजह जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और सबसे बड़ी बात ये कि चार दिन गुजर जाने के बाद मृत युवक की शिनाख्त नहीं कराई जा सकी।
पुलिस का अनुमान है कि इमारत में सुरक्षा व्यवस्था न होने की वजह से युवक की बेसमेंट में गिर कर मौत हुई। जिसके बाद पुलिस ने इमारत के मालिक और ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा और सुरक्षा इंतजाम करने को कहे। पुलिस को नोटिस जारी किए तीन दिन गुजर चुके हैं, लेकिन न तो नोटिस का जवाब आया और न ही इमारत में सुरक्षा के इंतजाम किए गए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि यदि जवाब नहीं दिया और सुरक्षा के इंतजाम न किए तो उक्त मामले में पुलिस एक्ट के तहत आरोपी का चालान किया जाएगा।
पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
हल्द्वानी। जिस युवक की बेसमेंट में लाश मिली थी, उसकी उम्र करीब 30 साल की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए सारे संभावित प्रयास कर लिए गए, लेकिन पहचान करने वाला कोई सामने नहीं आया और न ही इस हुलिया के लापता की कहीं गुमशुदगी मिली। शव पहचान के लिए 72 घंटे तक मॉर्चरी में रखा गया। जिसके बाद रविवार को राजपुरा स्थित श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।