बरेली: रुविवि परिसर में 26 तक एलएलएम व एमएड में होंगे प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में एलएलएम व एमएड में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को प्रवेश के लिए 24 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे और 26 नवंबर तक संबंधित विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। महाविद्यालयों में एलएलएम व …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में एलएलएम व एमएड में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को प्रवेश के लिए 24 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे और 26 नवंबर तक संबंधित विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
महाविद्यालयों में एलएलएम व एमएड के प्रवेश की सूचना दो दिन पहले ही जारी की जा चुकी है। वहां भी छात्रों को 26 नवंबर तक ही प्रवेश लेने होंगे। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।
कुलसचिव के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर में एलएलएम व एमएड की निर्धारत सीटों पर प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वही छात्र आवेदन कर सकेंगे, जो विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मलित हुए थे।