हल्द्वानी: मतदाता पहचान पत्र को लेकर लोगों किया जाएगा जागरूक

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला निर्वाचन विभाग मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने को लेकर जागरूक करेगा। इसके लिए शनिवार और रविवार को विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मतदाता में संशोधन व मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम तेजी के साथ चल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला निर्वाचन विभाग मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने को लेकर जागरूक करेगा। इसके लिए शनिवार और रविवार को विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि मतदाता में संशोधन व मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम तेजी के साथ चल रहा है।
जल्द से जल्द लोगों को उनके मत अधिकार के लिए यह पहचान पत्र प्राप्त हो सके, इसका प्रयास किया जा रहा है। हर गांव में बूथ स्तर तक लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा। दो दिन बूथ कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, इसमें प्रत्येक बूथ पर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) भी मौजूद रहेंगे।
नए मतदाता भी सूची में शामिल करवा सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दोबारा बनाने व संशोधन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन (www.nvsp.in) माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं।