एक हफ्ते में सुयालबाड़ी व बेतालघाट में शुद्ध पेयजल दें वरना होगी कार्रवाई: डीएम

एक हफ्ते में सुयालबाड़ी व बेतालघाट में शुद्ध पेयजल दें वरना होगी कार्रवाई: डीएम

नैनीताल, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोश्याकुटौली के बेतालघाट व सुयालबाड़ी में एक सप्ताह में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पेयजल लाइनों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक हफ्ते में पानी आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के अनुसार, बीती 17-19 अक्टूबर तक लगातार …

नैनीताल, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोश्याकुटौली के बेतालघाट व सुयालबाड़ी में एक सप्ताह में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पेयजल लाइनों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक हफ्ते में पानी आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन के अनुसार, बीती 17-19 अक्टूबर तक लगातार तीन दिन हुई बारिश से कोश्याकुटौली के बेतालघाट व सुयालबाड़ी में पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। तब से अब तक पेयजल लाइनों की मरम्मत नहीं हो सकी है इस वजह से ग्रामीण नदी से पानी भरकर लाने को विवश हैं। ग्रामीणों ने डीएम से पानी आपूर्ति की मांग की है।

इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम सख्त हो गए हैं। डीएम गर्ब्याल ने नैनीताल के पेयजल निगम के ईई को एक सप्ताह में सुयालबाड़ी व बेतालघाट में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह कार्य दिवस में जल निगम ईई तकनीकी टीम के साथ प्रतिदिवस प्रभावित क्षेत्रों में स्वयं निरीक्षण कर मरम्मत का प्रभावी सुपरविजन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो प्रबंधन अधिनियम-2005 के अध्याय 10, धारा 56 के निहित प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। समयबद्ध ढंग से अनुपालन नहीं होने पर अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur: कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंस गया अभिमन्यु; पवन गुप्ता बोले- मेरे दोनों बेटे मेरे साथ सक्रिय, तो क्या अभिमन्यु गुप्ता सपा को दे रहे धोखा
बरेली: मदरसों पर कार्रवाई को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की निंदा, बताया संविधान विरोधी कदम
सुलतानपुर दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे बैठकर मां बच्चे को पिला रही थी दूध, मौत बनकर आया ट्रैक्टर, दोनों को रौंदा
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी बोहाग बिहू की शुभकामनाएं, कहा पूरी हो लोगों की आकांक्षाओं
कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है, पीएम मोदी का Congress पर वार
IPL 2025 : पंजाब किंग्स के सामने अब कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी चुनौती, जानें कौन सी टीम कहां?