रामपुर : बढ़ती मंहगाई को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

रामपुर : बढ़ती मंहगाई को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

रामपुर, अमृत विचार। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में काफिले के साथ काफी लोग एकत्र होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि लगातार पिछले 1 वर्ष से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में लगातार वृद्धि होने …

रामपुर, अमृत विचार। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में काफिले के साथ काफी लोग एकत्र होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि लगातार पिछले 1 वर्ष से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में लगातार वृद्धि होने से पूरे देश की जनता व व्यापारी समाज में ट्राई-ट्राई मच गई है।

इस महंगाई से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आम जनता का जीवन यापन करना असंभव महसूस हो रहा है। इस संबंध में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में 25 प्रतिशत की कमी होना जनहित में अत्यंत अनिवार्य है। लगातार अनुरोध के बावजूद भी प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय आम जनता की सुविधा को देखते हुए व आम जनता की तड़प व परेशानी को देखते हुए दरें कम करने को तैयार नहीं है।

इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में 25 प्रतिशत दरें कम करने के लिए प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम मंत्रालय से मांग की। इस अवसर पर राज बहादुर यादव, राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, बाबर खान, आनंद प्रकाश शर्मा, अनवर अली स्वार, हाजी मुनव्वर टांडा, सरदार सुरमीत सिंह, छाबड़ा, राजू गुप्ता, सरदार सुजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, फारूक अली समोदिया, महबूब अली मुर्सेना, सुदेश यादव ज्वालानगर, निलेश वर्मा टांडा, तबरेज अली कैमरी, नफीस कादरी स्वार, सलविंदर विराट, महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल, अतुल शर्मा, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे। इससे पहले तहसीलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, व्यापारी कार्यालय पर एकत्रित हुए थे।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में