हल्द्वानी: सिविल जज के रोचक सवालों से बच्चों ने बढ़ाया कानूनी ज्ञान

हल्द्वानी: सिविल जज के रोचक सवालों से बच्चों ने बढ़ाया कानूनी ज्ञान

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज हल्द्वानी के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सिविल जज और प्राधिकरण के सचिव इमरान मोहम्मद खान ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज हल्द्वानी के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सिविल जज और प्राधिकरण के सचिव इमरान मोहम्मद खान ने विधिक सेवाओं की जानकारी दी।

उन्होंने शिविर में आए स्कूली बच्चों से जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछकर चॉकलेट बांटी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने श्रम योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के लाभ लेने की अपील की। शिविर में आधार कार्ड बनाने के साथ ही लोगों की स्वास्थ्य जांच भी हुई।